छत्तीसगढ़: रायपुर स्टेशन पर जवान के हाथ से डेटोनेटर गिरने से ब्लास्ट, 6 जवान घायल

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: रायपुर स्टेशन पर जवान के हाथ से डेटोनेटर गिरने से ब्लास्ट, 6 जवान घायल

रायपुर. 16 अक्टूबर को रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा धमाका होने से बचा। CRPF के 6 जवान इसमें घायल हुए है। बताया जा रहा है कि घटना सुबह 6 बजे की है। CRPF 211 वीं बटालियन के जवान जम्मू कश्मीर जा रहे थे। एक हवलदार गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।डेटोनेटर से भरा एक बॉक्स ट्रेन के फर्श पर गिरने की वजह से यह हादसा हुआ।

पहले भी हो चुकी है घटना

घटना की खबर सुनते ही CRPF के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बता दें 17 जून को दरभंगा से सिकंदराबाद ट्रेन में भी ऐसा ही ब्लास्ट हुआ था। इस दौरान पाकिस्तान कनेक्शन की बात भी सामने आई थी। 2019 में कानपुर के पास कालिंदी एक्सप्रेस की टॉयलेट में ब्लास्ट हुआ था, जिसके बाद भगदड़ मच गई थी।

Blast due to detonator falling from jawans hand at Raipur station 6 soldiers injured
Advertisment