TEL AVIV. इजराइल-हमास के बीच भीषण जंग चौथे दिन भी जारी रही। इजरायल मीडिया के मुताबिक, इजराइल की सेना ने घोषणा की है कि उसने गाजा के बॉर्डर पर कब्जा कर लिया है। सेना ने बताया कि रातभर में उसने गाजा में 200 जगहों को निशाना बनाया है। इजरायली क्षेत्र में फिलिस्तीनी आतंकवादियों के लगभग 1,500 शव बिखरे पड़े हैं। दूसरी तरफ, जंग के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने हमला करके सबसे बड़ी गलती की है। हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे, जिसे हमास समेत इजराइल के बाकी दुश्मनों की पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगी।
इजराइल से पकड़े गए 150 बंधकों की हत्या करने की धमकी
जंग में इजराइल के अब तक करीब 123 सैनिकों की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ, हमास के हमलों में थाईलैंड के अब तक 18 नागरिकों की मौत हो चुकी है। सोमवार को इजराइल के रक्षा मंत्री ने पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे का आदेश दिया था। इसके बाद रात भर इजराइल ने गाजा पर हमले किए। जवाब में हमास ने धमकी दी है कि वो इजराइल से पकड़े करीब 150 बंधकों की हत्या कर देंगे।
नेतन्याहू बोले- हम पर जंग थोपी गई, अब इसे हम ही खत्म करेंगे
पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि हम युद्ध नहीं चाहते थे। हम पर बहुत क्रूर तरीके से यह थोपा गया। हमने भले ही युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन इसका अंत हम ही करेंगे। इजराइल सिर्फ अपने लोगों के लिए नहीं बल्कि बर्बरता के खिलाफ खड़े हर देश के लिए लड़ रहा है।
अब तक 1587 से ज्यादा लोगों की मौत
7 अक्टूबर से शुरू हुए इस युद्ध में अब तक कुल 1,587 लोगों की मौत हो गई है। इजराइल में 900 लोग मारे गए हैं, जबकि 2,300 लोग घायल हैं, वहीं गाजा पट्टी में 140 बच्चों समेत 687 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, वहीं 3,726 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा इजराइल की सेना ने अपने क्षेत्र में 1500 हमास के लड़ाकों को भी मार गिराया है।
गाजा में 1707 जगहों पर इजराइल ने किए हमले
टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, इजराइल शनिवार को जंग की शुरुआत से लेकर अब तक गाजा में 1,707 टारगेट्स पर हमला कर चुका है। इस दौरान करीब 475 रॉकेट सेंटर्स, 23 स्ट्रैटेजिक साइट्स और 22 अंडरग्राउंड ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इजराइली सुरक्षा बलों से लेबनानी सीमा पर संघर्ष के दौरान एक डिप्टी सेना कमांडर की मौत हो गई है। फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि गाजा में इजरायली बम विस्फोटों में 704 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें 143 बच्चे और 105 महिलाएं शामिल हैं. जबकि 4,000 लोग घायल हुए हैं
आतंकवादियों के शव बिखरे पड़े
इजरायल के टीवी चैनल 13 न्यूज ने बताया, इजरायली क्षेत्र में फिलिस्तीनी आतंकवादियों के लगभग 1,500 शव बिखरे पड़े हैं। इजरायल रक्षा बलों ने अनुमान लगाया है कि सेना ने शनिवार सुबह से इजरायल में घुसपैठ करने वाले सैकड़ों हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहादी बंदूकधारियों को मार डाला है।
हमास के हमले से सऊदी अरब के मंसूबों पर फिरा पानी
इजरायल ने 23 ऐसी इमारतों पर भी हमला किया, जिनका इस्तेमाल हमास के आतंकी करते थे. इसके अलावा हमास के 22 अंडरग्राउंड ठिकानों को भी तबाह कर दिया गया।
इजरायल के समर्थन में खुलकर सामने आए अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और इटली
हमास के आतंकियों द्वारा इजरायल पर ताबड़तोड़ हमलों के बाद इजरायली सेना और आतंकियों के बीच लगातार संघर्ष जारी है। इस बीच दुनियाभर के दर्जनों देशों ने इजरायल के समर्थन में एकजुटता दिखाई है, वहीं कई दूसरे देशों ने फिलिस्तिन के समर्थन में आवाज बुलंद की है। इस बीच इजरायल के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि लगभग 84 देशों ने इजरायल का समर्थन करते हुए हमास के आक्रमण की निंदा की है। इसके अलावा ईरान सहित मध्य पूर्वी देश हमास को पीछे से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।
अमेरिका ने इजरायल की मदद के लिए भेजे लड़ाकू विमान
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल का समर्थन किया है। इजरायल की मदद करने के लिए अमेरिका ने जंगी जहाजों और लड़ाकू विमानों के इजरायल के लिए रवाना कर दिया है। राष्ट्रपति बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात भी की है। इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इजरायल को समर्थन देने की बात कही है।
जर्मनी, फ्रांस और इटली का संयुक्त बयान
अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस और इटली ने इजरायल के समर्थन में एक संयुक्त बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बयान में कहा गया है, "हमारे देश इस तरह के अत्याचारों के खिलाफ अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने के प्रयासों में इजरायल का समर्थन करेंगे।
इजरायल के मित्र के तौर पर साथ खड़े रहेंगे: बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल का समर्थन करते हुए कहा कि इजरायल की रक्षा के लिए हम एकजुट रहेंगे। बाइडेन ने कहा, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन एकजुट रहेंगे। हम इजरायल के सहयोगी और मित्र के तौर पर साथ खड़े रहेंगे। वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हमास के लिए कोई हमदर्दी नहीं रखने के लिए कहा है।
हमास के हमलावर उग्रवादी नहीं बल्की आतंकवादी: सुनक
अमेरिका के अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी इजरायल के समर्थन में बयान दिया है। उन्होंने बेंजामिन नेतन्याहू से बात करते हुए कहा है कि ब्रिटेन स्पष्ट तौर से इजरायल के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा , हमास के हमलावर उग्रवादी नहीं बल्की आतंकवादी हैं। हम इजरायल के साथ खड़े हैं।
फ्रांस ने कहा- हम इजरायल के साथ खड़े हैं
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी इजरायल का समर्थन करते हुए आधिकारिक बयान दिया है। मैक्रों ने कहा कि हम इजराय के साथ खड़े हैं। साथ ही मैक्रों ने कहा कि इजरायल के लोगों से साथ में फ्रांस और जर्मनी खड़े हैं।