पंजाब: कैप्टन ने बनाई लोक कांग्रेस पार्टी, सोनिया को लिखी चिट्ठी में किया दर्द बयां

author-image
एडिट
New Update
पंजाब: कैप्टन ने बनाई लोक कांग्रेस पार्टी, सोनिया को लिखी चिट्ठी में किया दर्द बयां

अमृतसर. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh New Party) ने मंगलवार, 2 नवंबर को सोनिया गांधी (Sonia Gandi) को पत्र लिखकर कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ उन्होंने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपनी पार्टी को लोक कांग्रेस (Lok Congress Party) नाम दिया है। हालांकि, चुनाव आयोग (Election Commission) से पार्टी को अभी चुनाव चिंह नहीं मिला है। पंजाब (Punjab) में अगली साल विधानसभा चुनाव होना है। पिछले दिनों कैप्टन ने संकेत दिया था कि लोक कांग्रेस पंजाब विधानसभा की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है।

सोनिया ने आंखे मूंद ली- कैप्टन

कैप्टन ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को 7 पन्नों की चिट्ठी लिखी है। इसमें कैप्टन ने कहा कि सिद्धू मुझे बेइज्जत करते रहे। उसे रोकने के बजाय राहुल और प्रियंका शह देते रहे। आपने भी सिद्धू को लेकर आंखें मूंद ली। कांग्रेस से दिए इस्तीफे में कैप्टन का दर्द और नाराजगी भी खुलकर बाहर आई है। मैंने आपको पहले ही कहा था कि सिद्धू अनस्टेबल माइंड का व्यक्ति है। एक दिन आपको अपने फैसले पर पछताना पड़ेगा। तब तक बहुत देर हो चुकी होगी। मुझे यकीन है कि आप अभी से इसको लेकर पछता रहे होंगे।

आपने मेरे चरित्र को सही तरीके से नहीं समझा

कैप्टन ने लिखा कि 52 वर्षों के लंबे राजनीतिक जीवन में आपने मुझे या मेरे चरित्र को ठीक से नहीं समझा। मैं इतने वर्षों से कांग्रेस की सेवा कर रहा हूं और आपने मुझे अलग-थलग करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि न तो मैं टायर हुआ हूं और न ही रिटायर। मुझे लगता है कि पंजाब को देने के लिए मेरे पास अभी भी बहुत कुछ है। मैं एक सैनिक की तरह आगे बढ़ना चाहता हूं और मैं पीछे नहीं हट सकता।

आपने मेरे चरित्र को सही तरीके से नहीं समझा

पार्टी के चुनाव चिन्ह के बारे में कैप्टन ने कहा कि चुनाव आयोग ने तीन चुनाव चिन्ह दिए हैं जिनमें से एक का चुनाव किया जाना है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने तीन अलग-अलग चुनाव चिन्ह भी जमा किए हैं और अंतिम चुनाव चिन्ह छह प्रतीकों के सेट से चुना जाएगा, तीन चुनाव आयोग द्वारा सुझाए गए और तीन पार्टी द्वारा प्रस्तावित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की औपचारिक शुरुआत बाद में की जाएगी। पार्टी की शुरुआत के समय नीतियों, कार्यक्रमों, एजेंडे और विजन के बारे में बताया जाएगा।

Election Commission चुनाव आयोग The Sootr Punjab कैप्टन अमरिंदर सिंह amrinder singh Amarinder Singh New Party Sonia Gandi Lok Congress Party चुनाव चिंह