केंद्र सरकार 12 हजार से ज्यादा सर्विस एक ही पोर्टल पर लाई, बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट, कानून, हेल्थ समेत कई जानकारियां मिल सकेंगी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
केंद्र सरकार 12 हजार से ज्यादा सर्विस एक ही पोर्टल पर लाई, बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट, कानून, हेल्थ समेत कई जानकारियां मिल सकेंगी

BHOPAL. अगर आपको बर्थ-डेथ या मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना हो, आप कोई सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, आपको हेल्थ या कानून से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो केंद्र सरकार ने 12 हजार से ज्यादा सर्विस एक ही पोर्टल पर ला दी हैं। लिहाजा आपको अलग-अलग वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं होगी। 



आपको क्या करना होगा, 4 स्टेप्स में समझें



1. सबसे पहले गूगल पर नेशनल पोर्टल ऑफ इंडिया लिखकर सर्च करें। आपके सामने यही साइट खुल जाएगी।



2. वेबसाइट खुलने पर दाहिने तरफ तीन Horizontal Lines पर क्लिक करेंगे तो 5 चीजें खुलेंगी। इसमें आप सर्विसेज पर क्लिक करेंगे तो आपको 12 हजार से ज्यादा सर्विस दिखेंगी।



3. फिर से आप तीन Horizontal Lines पर क्लिक करेंगे तो आपको एजुकेशन, लॉ, बर्थ-डेथ, मैरिज सर्टिफिकेट समेत अलग-अलग कैटेगरी दिख जाएंगी। 



4. मान लीजिए आप बर्थ सर्टिफिकेट वाली कैटेगरी में क्लिक करते हैं तो आप अपने स्टेट में जाकर एक फॉर्म भर सकते हैं। आप सीधे यहां से ही सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।



वीडियो देखें




Central government has given facility more than 12 thousand services on one portal birth-death-marriage certificate will be made at home केंद्र सरकार ने दी सुविधा 12 हजार से ज्यादा सर्विस एक पोर्टल पर घर बैठे बनेगा बर्थ-डेथ-मैरिज सर्टिफिकेट
Advertisment