/sootr/media/post_banners/9ed23a83ebeefd4ad3d8e28944cf7bcd4633d2e227abd3af1e7600c5701dda24.jpg)
HONG KONG. तकनीक के युग में इंटरनेट की स्पीड को लेकर भारत के लगातार प्रयास जारी है। जहां भारत समेत दुनियाभर में लोग 5G और दूसरे सर्विसेस को एक्सपैंड करने पर काम कर रहे हैं, चीन बाकियों से आगे निकल चुका है। चीन ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए दुनिया का सबसे फास्ट इंटरनेट लॉन्च किया है। इस इंटरनेट पर 1.2 टेराबाइट की स्पीड मिलेगी यानी आप 1200 जीबी प्रति सेकंड की स्पीड से इंटरनेट यूज कर सकते हैं। इस स्पीड पर एक सेकंड में 150 एचडी (HD) मूवी को ट्रांसफर किया जा सकता है। चीन ने ये काम उम्मीद से पहले कर लिया है. कयास लगाए गए थे कि 2025 से पहले हमें अल्ट्रा फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी देखने को नहीं मिलेगी।
चीन की कई संस्थाओं ने मिलकर किया तैयार
चीन 10 साल से इस काम में लगा था। हालांकि उसने इस काम को अनुमान से दो साल पहले करके दिखाया है। ये स्पीड फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस पर मिली है। इसे इंरटनेट स्पीड को सिंघुआ यूनिवर्सिटी, चाइना मोबाइल, हुवावे टेक्नोलॉजी और सेर्नेट कॉर्पोरेशन ने साथ मिलकर तैयार किया है। इसकी जानकारी एसएमसीपी ने दी है।
3000 किलोमीटर तक फैला है ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क
तेज इंटरनेट के प्रोजेक्ट पर 10 साल से काम चल रहा था और ये चीन के फ्यूचर इंटरनेट टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर का हिस्सा है। ये चाइना एजुकेशन और रिसर्च नेटवर्क (सेर्नेट) का नया वर्जन है। ये चीन का पहला देशव्यापी एजुकेशन और रिसर्च कम्प्यूटर नेटवर्क है। ये इंटरनेट सर्विस 3000 किलोमीटर तक फैले ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के जरिए मिली है।
वर्तमान में कहां-कहां मिल रही सर्विस
डेटा ट्रांसमिशन की बात करें, तो ये चीन के तीन हिस्सों को कवर करता है। ये इंटरनेट कनेक्टिविटी नॉर्थ में बीजिंग, सेंट्रल चाइना में वुहान और दक्षिण में गुआंगाजौ को कवर करती है। इन तीनों पॉइंट्स के बीच 1.2टीबी प्रति सेकंड की स्पीड से डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है। हाल में लॉन्च हुआ सबसे तेज इंटरनेट 400GB प्रति सेकेंड की स्पीड से काम करता था। मौजूदा स्पीड की बात करें, तो दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाले इंटरनेट बैकबोन नेटवर्क पर 100 Gbps की स्पीड मिलती है. हुवावे VP वॉन्ग ली की बात करें, तो इस इंटरनेट सर्विस पर 150 HD फिल्मों को सिर्फ एक सेकेंड में ट्रांसफर किया जा सकता है।