देहरादून. उत्तराखंड के सुयालबाड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 82 बच्चे कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकलने से हड़कंप मच गया। 30 दिसंबर को स्कूल के प्रधानाचार्य समेत 8 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद 488 बच्चों के सैंपल लिए गए। इनमें से 82 में कोरोना की कन्फर्म हुआ है।
संक्रमित छात्र-छात्राओं को अलग-अलग हॉस्टल में आइसोलेट (Isolate) किया गया है। जानकारी के अनुसार, स्कूल के 70% बच्चे बुखार, खांसी और नाक बंद की शिकायत से पीड़ित हैं।
अभी कई बच्चों की रिपोर्ट आना बाकी
नैनीताल जिले के भवाली से अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर गंगरकोट सुयालबाड़ी स्थित नवोदय विद्यालय में 1 जनवरी को बच्चों की कोविड सैंपलिंग की गई थी। 488 बच्चों के सैंपल लिए गए थे। अभी कुछ सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है। इससे पहले 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को 11 छात्र-छात्राओं के साथ प्राचार्य भी संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद अन्य बच्चों के सैंपल लिए गए।
देश में बढ़ रहा कोरोना
देश में बीते 2 हफ्ते से कोरोना के मामलों में फिर तेजी आई है। 1 जनवरी को 22 हजार से ज्यादा कोरोना केस थे, जिसमें 1431 ओमिक्रॉन के मामले थे। ज्यादातर राज्यों ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया है, जबकि कई अन्य राज्यों में अभी विचार जारी है। बच्चों में कोरोना के खिलाफ प्रतिरोधकता विकसित करने के लिए 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन कल 3 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से जारी हैं।