नई दिल्ली. कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार के वेब पोर्टल कोविन में रजिस्ट्रेशन की सीमा शुक्रवार को बढ़ा दी गई। इस बदलाव के साथ, अब एक मोबाइल नंबर से 6 सदस्यों का कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। अब तक एक फोन नंबर से केवल चार ही सदस्यों का रजिस्ट्रेशन हो सकता था। इसके अलावा, कोविन पोर्टल में एक नया फीचर भी जोड़ा गया है जिसके तहत मौजूदा लाभार्थी अपने वैक्सीनेशन स्टेटस को खुद बदल सकते हैं।
अगर वो फुली वैक्सीनेटेड, हाल्फ वैक्सीनेटेड या अनवैक्सीनेडेट हैं, तो इसका स्टेटस वो खुद चेंज कर सकते हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, जिन नए अचडेट्स को को-विन प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है, उनमें-
1. को-विन पर रजिस्ट्रेशन: चार सदस्यों की मौजूदा सीमा के बजाय, अब छह सदस्य को-विन पर एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
2. कोरोना वैक्सीनेशन के स्टेटस में करें बदलाव: को-विन में “रेज़ एन इशू” शिकायत के तहत एक नया फीचर एड किया गया है. इस नए फीचर के जरिए एक लाभार्थी अपने मौजूदा वैक्सीनेशन स्टेटस को बदल सकता है. अगर कोई लाभार्थी पूरी तरह से वैक्सीनेडेट है या सिर्फ एक डोज के साथ वैक्सीनेटेड है, तो वो अपने वैक्सीनेशन स्टेटस में अपने स्टेटस के मुताबिक बदलाव कर सकता है.
अब खुद ठीक कर सकेंगे वैक्सीनेशन स्टेटस: यह फीचर इसलिए शुरू किया गया है ताकि लाभार्थियों अपना वैक्सीनेशन स्टेटस खुद ही ठीक कर सके. हालांकि इन बदलावों को लागू होने में अभी 3-7 दिन लग सकते हैं. क्योंकि इस मुद्दे को पोर्टल से ही ऑनलाइन अपील के माध्यम से उठाया जाना है. सरकार ने कहा कि एक बार जब नया वैक्सीनेशन फीचर सफलतापूर्वक अपडेट हो जाता है, तो ऐसे में लाभार्थी दिशानिर्देशों के मुताबिक पास के वैक्सीनेशन सेंटर में अपनी बची हुई डोज लगवा सकते हैं.