बूस्टर डोज के लिए नहीं करना पड़ेगा नया रजिस्ट्रेशन: जानें सारी डिटेल्स

author-image
एडिट
New Update
बूस्टर डोज के लिए नहीं करना पड़ेगा नया रजिस्ट्रेशन: जानें सारी डिटेल्स

नई दिल्ली.  केंद्र सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए स्लॉट बुकिंग शनिवार से शुरू होंगी। केंद्र ने यह भी कहा है कि शॉट लेने वालों के लिए CoWin प्लेटफॉर्म में किसी नए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पात्र जनसंख्या - स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन कार्यकर्ता और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग जो पहले से ही वैक्सीन की दो डोज ले चुके हैं, वे सीधे अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं या किसी भी कोविड -19 टीकाकरण में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। 





शनिवार शाम से शुरू होगी बुकिंग: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि बूस्टर डोज के लिए लाभार्थियों के लिए नए रिजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा भी शनिवार शाम से शुरू हो जाएगी। वहीं, ऑनसाइट अप्वाइंटमेंट के साथ 10 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। वहीं, बूस्टर टीके को लेकर सरकार पहले ही स्थिति को साफ कर चुकी है। 8 जनवरी को शेड्यूल प्रकाशित किया जाएगा। 





किन्हें लगेगी बूस्टर डोज: सरकार ने बुधवार को बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को दी जाने वाली कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक पहली दो खुराक की तरह ही होगी। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें कोविशील्ड टीका दिया जाएगा और जिन लोगों ने कोवैक्सीन लिया है, उन्हें कोवैक्सीन दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि टीकों के मिश्रण से जुड़ी नयी जानकारी, विज्ञान और आंकड़ों पर भी नजर रखी जा रही है।





फ्री में होगा वैक्सीनेशन: शासकीय केंद्र पर सभी नागरिकों का निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा और अगर कोई भी नागरिक निजी टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण कराना चाहता है, तो उसे केंद्र सरकार द्वारा घोषित मूल्य पर टीका लगवाना होगा। प्रिकॉशन डोज लेने के लिए पात्र लोगों को केवल स्लॉट बुकिंग करानी होगी। अपने बुक किए गए स्लॉट में जाकर वो वैक्सीन लगवा सकते हैं। 





पीएम मोदी ने की थी घोषणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार के बीच वैक्सीन की 'बूस्टर डोज' देने के केंद्र के फैसले की घोषणा की थी। बता दें कि देश में 15 से 18 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन हो रहा है। 



Covid-19 Covid-19 Vaccine Booster Dose precautionary dose third vaccine shot Ministry of Health