AHMEDABAD. वनडे क्रिकेट के वर्ल्ड कप का आज से आगाज होने जा रहा है। पहला मैच वर्ल्डकप विनर इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस बार वर्ल्डकप राउंड रॉबिन स्टेज के तहत कराया जाएगा। 3 मुकाबले ही नॉकआउट रखे गए हैं। यानि इस बार क्वार्टर फाइनल मैच नहीं खेले जाने हैं। वर्ल्ड कप का फाइन 19 नवंबर को खेला जाएगा। कुल 48 मैचों में से केवल दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच नॉक आउट रहेगा।
इस बार भी 10 टीमों के बीच मुकाबला
वर्ल्डकप में इस बार भी 10 टीमें ही हिस्सा ले रही हैं। वर्ल्डकप मेजबान टीम इंडिया के अलावा वर्ल्डकप विनर इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड की टीमें मुकाबले में शामिल हैं। श्रीलंका और नीदरलैंड ने क्वालिफिकेशन में अंतिम 10 में जगह बनाई वहीं वेस्टइंडीज के हाथ असफलता लगी थी। राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत प्रत्येक टीम कुल 9 मैच खेलेगी। इसके बाद अंक तालिका में सबसे ऊपर रहने वाली 4 टीमें सेमीफाइनल मुकाबले खेलेंगी।
इन शहरों में खेले जाएंगे मैच
वर्ल्डकप में देश के 10 शहरों में सभी 48 मुकाबले खेले जाएंगे। हैदराबाद में मात्र 3 मैच खेले जाने हैं जबकि बाकी के 9 शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, धर्मशाला, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू और कोलकाता में 5-5 मैच होंगे। हैदराबाद, तिरुअनंतपुरम और गुवाहाटी को वॉर्मअप मैचों के वेन्यू के तौर पर रखा गया है।
भारत-पाकिस्तान के लिए अलग-अलग जगह सेमीफाइनल
पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को कोलकाता में होना है, यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वह अपना मुकाबला मुंबई में खेलेगी जबकि पाकिस्तान यदि सेमीफाइनल तक पहुंचती है तो वह अपना सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता में खेलेगी। यदि सेमीफाइनल भारत-पाक टीम के बीच ही हुआ तो यह कोलकाता में ही होगा।
सेमीफाइनल में अगर किसी कारण से रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो सका तो लीग राउंड के दौरान अंक तालिका में बेहतर करने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। वहीं, अगर बारिश या किसी और कारण से फाइनल मुकाबला भी अगर रिजर्व डे पर पूरा नहीं हो सका तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता माना जाएगा और विजेता की ट्रॉफी साझा की जाएगी।