/sootr/media/post_banners/a2844e3f4d5f423fc0d5ce5782e104a0710883b52bc0809a245a10478e93bda8.jpg)
New Delhi. कोरोना माहामारी ने दुनिया को बेहाल कर दिया था। हजारों-लाखों लोग मारे गए। , इसके वायरस के लिए हमेशा से चीन को ही जिम्मेदार माना गया है। अभी लोग कोरोना महामारी से उबरे ही थे कि अब एक और महामारी के खतरे ने चिंता बढ़ा दी है। अब नई रहस्यमयी बीमारी से पीड़ित लोग भी चीन में ही मिले हैं। उत्तरी चीन में एक अलग तरह की बीमारी मिली है, जो सबसे ज्यादा बच्चों में नजर आ रही है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, इन बच्चों में सांस संबंधी और निमोनिया बीमारी का पता चला है। हेल्थ एजेंसी ने चीन के सभी लोगों को बीमार लोगों से दूरी बनाए रखने, बीमार होने पर घर पर रहने और मास्क पहनने की अपील की गई है।
बच्चों में तेजी से फैल रही बीमारी
उत्तरी चीन में एक अलग तरह की बीमारी मिली है, जो सबसे ज्यादा बच्चों में फैल रही है। डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के अनुसार, चीन के बच्चों में सांस संबंधी और निमोनिया से संबंधित बीमारी का पता चला है। हालांकि, इसके लक्षण निमोनिया से भी अलग हैं। बच्चों में तेज बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत और फ्लू की समस्या देखने को मिल रही है।
चीनी अफसरों ने इसे कोरोना वायरस को जिम्मेदार ठहराया
चीनी अधिकारियों ने इस नई बीमारी के बढ़ने के लिए कोविड-19 के प्रतिबंधों को हटाने और इन्फ्लूएंजा, माइकोप्लाज्मा निमोनिया (एक सामान्य जीवाणु संक्रमण जो आमतौर पर छोटे बच्चों को प्रभावित करता है), श्वसन सिंकाइटियल वायरस (आरएसवी) और SARS-CoV-2 जैसे ज्ञात रोगजनकों के प्रसार को जिम्मेदार ठहराया है। चीनी अधिकारियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं और सामुदायिक व्यवस्था में रोग निगरानी बढ़ाने के साथ-साथ रोगियों के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य प्रणाली की क्षमता को मजबूत करने की बात कही है। मालूम हो, अक्टूबर के मध्य से, उत्तरी चीन में पिछले तीन वर्षों की इसी अवधि की तुलना में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी में वृद्धि दर्ज की गई है।
डब्ल्यूएचओ ने चीन को दी अलर्ट रहने की सलाह
इस बीमारी के सामने आते ही डब्ल्यूएचओ भी सक्रिय हो गया है। स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि वो इस पर नजर बनाए हुए हैं। इसी के साथ डब्ल्यूएचओ ने चीन को भी इसकी सख्त निगरानी करने की हिदायत दी है। डब्ल्यूएचओ ने चीन को इसी के साथ हर जानकारी साझा करने का निर्देश दिया है। चीन के लोगों से भी एजेंसी ने इस बीमारी के उपायों का पालन करने को कहा है।