दिल्ली: ऑटो पर कंटेनर पलटने से 4 की मौत, काटकर निकाली गईं लाशें

author-image
एडिट
New Update
दिल्ली: ऑटो पर कंटेनर पलटने से 4 की मौत, काटकर निकाली गईं लाशें

दिल्ली में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आईटीओ के पास रिंग रोड पर हादसा हुआ. एक कंटेनर ऑटो पर गिर गया। बता दें कि एक ऑटो में चार लोग सवार थे। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

ट्रक ड्राइवर मौके से फरार 

कंटेनर रिंग रोड की तरफ से आ रहा था, जबकि ऑटो राजघाट की तरफ से। जानकारी के मुताबिक कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस केस में एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल, हादसे में मारे गए ऑटो सवार चारों लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि ऑटो काटकर लाशों को निकालना पड़ा।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Delhi Container Vehicle Falls On Auto Near Igi Stadium