दिल्ली में फैलता कोरोना: केजरीवाल और मनोज तिवारी पॉजिटिव; कल अरविंद ने उत्तराखंड में रैली की थी

author-image
एडिट
New Update
दिल्ली में फैलता कोरोना: केजरीवाल और मनोज तिवारी पॉजिटिव; कल अरविंद ने उत्तराखंड में रैली की थी

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित (Coronas Positive) हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। फिलहाल केजरीवाल होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में 3 जनवरी को कोरोना के 4099 नए मरीज मिले थे। वहीं संक्रमण दर अब 6.46% पहुंच गई है।





केजरीवाल पंजाब और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव कैंपेन में जुटे हैं। 3 जनवरी को उन्होंने देहरादून में रैली की थी। इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं पहना था। वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने भी ट्वीट कर जानकारी दी है।







— Manoj Tiwari ???????? (@ManojTiwariMP) January 4, 2022





केजरीवाल का ट्वीट: ‘मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है, लक्षण हल्के हैं। मैंने फिलहाल खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। जो भी लोग बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करा लें।’







— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 4, 2022





दिल्ली में कोरोना बढ़ रहा, सरकार का मंथन: राजधानी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर 4 जनवरी को डिपार्टमेंट ऑफ दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक भी होनी है। इसमें कोरोना के हालात पर समीक्षा की जाएगी। दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का रेड अलर्ट जारी किया जा सकता है, जिसमें टोटल कर्फ्यू जैसी पाबंदियां होती हैं. फिलहाल राजधानी में GRAP का यलो अलर्ट है।





दिल्ली में ऐसे बढ़ा कोरोना: राष्ट्रीय राजधानी में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे। इसके बाद 30 दिसंबर को 1313, 31 दिसंबर को 1796 केस आए। नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला। 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 तो 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस आए। अब 3 जनवरी को संक्रमितों की संख्या 4099 हो गई।



 



Arvind Kejriwal कोरोना The Sootr Delhi दिल्ली उत्तराखंड election campaign चुनाव प्रचार tweet पंजाब corona cases Positive Isolation अरविंद केजरीवाल पॉजिटिव रैलियां