केजरीवाल का ऐलान: पद्म पुरस्कारों के लिए इस साल डॉक्टर, हेल्थ वर्कर्स के नाम भेजेंगे

author-image
एडिट
New Update
केजरीवाल का ऐलान: पद्म पुरस्कारों के लिए इस साल डॉक्टर, हेल्थ वर्कर्स के नाम भेजेंगे

नई दिल्ली. पद्म पुरस्कारों के लिए दिल्ली सरकार ने नई पहल की है। इस साल इन अवॉर्ड्स के लिए डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स के नाम भेजे जाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, ऐसा कर हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं। पद्म अवॉर्ड की सिफारिश के लिए लोगों से डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स के नाम मांगे गए हैं।

15 अगस्त तक नाम भेजे जा सकते हैं

लोग 15 अगस्त तक ईमेल आईडी padmaawards.delhi@gmail.com पर नाम भेज सकते हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में एक स्क्रीनिंग कमेटी पद्म अवॉर्ड के लिए मिलने वाले नामों की सिफारिश पर आखिरी फैसला लेगी।

डॉक्टर्स ने गजब का जज्बा दिखाया था

दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के चलते हाहाकार मच गया था। अस्पतालों में आए दिन कोरोना मरीजों की मौत की खबरें आई थीं। ऐसे में दिल्ली के डॉक्टर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स काफी दबाव में थे। उन्होंने मुश्किल हालातों में दिन-रात काम कर स्थिति संभालने की कोशिश की थी। केजरीवाल का कहना है कि आम लोगों को कोरोना से बचाने के लिए अपनी ड्यूटी के दौरान कई डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स की खुद संक्रमित होने की वजह से जान चली गई थी।

क्या होते हैं पद्म पुरस्कार?

अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा काम करने वाली शख्सियत को हर साल पद्म पुरस्कार दिए जाते हैं। जैसे- कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं अभियांत्रिकी, सार्वजनिक मामले, नागरिक सेवा और व्यापार एवं उद्योग। इन पुरस्कारों के लिए आए नामांकन पद्म पुरस्कार समिति के सामने रखे जाते हैं। प्रधानमंत्री हर साल इस समिति का गठन करते हें। पद्म पुरस्कारों के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारें, मंत्रालय, भारत सरकार के विभाग और सांसद भी सिफारिशें भेज सकते हैं।

Thanks Giving Doctors-Health Workers Padma Awards Delhi Govt Arvind Kejriwal The Sootr