दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन गिरफ्तार, हवाला लेन-देन मामले में एक्शन

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन गिरफ्तार, हवाला लेन-देन मामले में एक्शन

New Delhi. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन (Delhi health Minister Satyendra Jain) को 30 मई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया। ये कार्रवाई कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेन-देन के मामले में की गई है। इससे पहले अप्रैल  2022 में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क की थीं। इसके बाद दिल्ली बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आप सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना दिया और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की।



केजरीवाल को उस भ्रष्टाचार के बारे में पता है- बीजेपी



प्रदर्शन के दौरान दिल्ली बीजेपी प्रमुख आदेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उस भ्रष्टाचार के बारे में पता है, जिसमें जैन शामिल थे। इसके बावजूद वेल मामले पर चुप्पी साधे रहे। गुप्ता ने ये भी कहा कि केजरीवाल जानबूझकर शोर मचा रहे थे कि जैन पर ईडी की कार्रवाई हो सकती है।



आप का दावा- जैन बहुत ईमानदार व्यक्ति



कुछ समय पहले आप ने दावा किया था कि जैन बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं। उनके खिलाफ मामला अदालत में खारिज हो जाएगा। उधर, फरवरी में पंजाब चुनाव से पहले केजरीवाल ने दावा किया था कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि ईडी जैन को गिरफ्तार करने जा रही है। बीजेपी के आरोपों पर अभी तक आप की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 



एक डॉक्टर के साथ नाम आया था



दिल्ली डेंटल काउंसलिंग के रजिस्ट्रार डॉ. ऋषि राज के घर पर पड़े सीबीआई छापे में सत्येंद्र जैन और उनकी कंपनियों से जुड़े दस्तावेज और दो करोड़ रुपए की बैंक डिपॉजिट स्लिप मिली थी। इससे पता चला था कि 2011 में जैन की कंपनियों के नाम पर दो करोड़ रुपए जमा कराए गए थे। इसके अलावा जैन के नाम पर दिल्ली के कराला गांव में 12 बीघा और 8 बीघा जमीन के बैनामा के साथ 14 बीघा जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी भी मिली थी।


Satyendra Jain Money Laundering Enforcement Directorate ईडी ED प्रवर्तन निदेशालय Arvind Kejriwal आप गिरफ़्तार हवाला अरविंद केजरीवाल hawala सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग Arrest