दिल्ली में देर रात ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को कुचल दिया, 4 की मौत

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
दिल्ली में देर रात ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को कुचल दिया, 4 की मौत

NEW DELHI. राजधानी दिल्ली में 20 सितंबर की देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। सीमापुरी इलाके में एक ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान करीम (52), छोटे खान (25), शाह आलम (38) और राहुल (45) के रूप में हुई है। वहीं, 16 वर्षीय मनीष और 30 वर्षीय प्रदीप घायल है।




— ANI (@ANI) September 21, 2022



जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सीमापुरी इलाके में ट्रक डीटीसी डिपो रेडलाइट को पार करते हुए डीएलएफ टी-प्वाइंट की तरफ जा रहा था। 20 सितंबर की देर रात 1.51 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया, जिनमें से चार की मौत हो गई। वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।


ट्रक ने लोगों को कुचला दिल्ली में सड़क हादसा people were sleeping on the divider truck crushed people Road accident in Delhi डिवाइडर पर सो रहे थे लोग
Advertisment