DELHI. राजधानी दिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ ही प्रदूषण का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक आज यानी सोमवार की सुबह दिल्ली का AQI 306 दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में ये क्वालिटी और भी खराब होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स का ये आंकड़ा इंसानों के लिए बेहद घातक माना जाता है। वहीं बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमैंट (CAQM) ने राजधानी में GRAP-II लागू कर दिया है। देश में भोपाल की हवा सबसे साफ है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 33 है।
इन जगहों का AQI बेहद खराब
एयरपोर्ट टी-3 - AQI 323 (बहुत खराब)
दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र - AQI 330 (बहुत खराब)
लोधी रोड - AQI 330 (बहुत खराब)
IIT दिल्ली क्षेत्र - AQI 309 (बहुत खराब)
पूसा में AQI 208 (खराब)
नोएडा - AQI 308 (बहुत खराब)
गुरुग्राम - AQI 283 (बहुत खराब)
GRAP-II लागू होने के बाद इन चीजों पर पाबंदी
बता दें कि GRAP-II लागू होने के बाद राजधानी के सभी होटल, रेस्टोरेंट में कोयले और तंदूर के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। साथ ही पार्किंग फीस में भी बढ़ोतरी कर दी गई है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक, CNG बसें और मेट्रो सर्विस को भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं प्रदूषण से बचने के लिए रोज सड़कों की सफाई की जाएगी और अगले दिन पानी का छिड़काव भी किया जाएगा।
दिवाली में बिगड़ सकते हैं हालात
जानकारी के मुताबिक राजधानी में 1 जनवरी 2024 तक पटाखे जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें कि पटाखों पर प्रतिबंध लगने के बावजूद भी दिल्ली में अक्सर आतिशबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं आने वाले त्योहारी सीजन में राजधानी में प्रदूषण और भी तेजी से बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।