EC ने पांच चुनावी राज्यों को लिखा लेटर, वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने के दिए निर्देश

author-image
एडिट
New Update
EC ने पांच चुनावी राज्यों को लिखा लेटर,  वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने के दिए निर्देश

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन (variant omicron) देश के 23 राज्यों में पहुंच गया है। कई राज्यों में संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण (covid-19) के बढ़ते मामलों के बीच देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (Election Commission of India) ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (poll bound states ) को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। निर्वाचन आयोग ने जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनके मुख्य सचिव को एक लेटर लिखा है। चुनाव आयोग ने इन राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन तेज करने की की बात लिखी है। 



मणिपुर में चिंता

बता दें कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने मणिपुर में धीमी गति से हो रहे वैक्सीनेशन को लेकर चिंता भी जाहिर की है। जिन पांच राज्यों में चुनाव होना है उसमें मणिपुर भी शामिल है। ऐसे में इलेक्शन कमीशन से सभी राज्यों से वैक्सीनेशन की गति तेज करने को कहा है। 



किन राज्यों में होना है चुनाव

चुनाव आयोग ने 5 चुनावी राज्यों यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। पत्र में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और दूसरी डोज की रफ्तार बढाने का निर्देश दिया गया है। चुनाव आयोग का निर्देश है कि कोरोना वैक्सीनेशन की पहले डोज का प्रतिशत अधिक होना चाहिए। साथ ही दूसरी डोज का प्रतिशत भी बढ़े। 



भारत में कोरोना टीकाकरण की स्थिति

भारत में 16 जनवरी 2021 से देशव्यापी कोविड वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई थी और अब तक 90 प्रतिशत से अधिक नागरिकों को पहली खुराक और 65 प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है। 3 जनवरी 2022 से 15-18 उम्र के युवकों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। 




देश में वैक्सीनेश, केस और टेस्टिंग की मौजूदा स्थिति

पिछले 24 घंटों में 23,30,706 वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक 145.68 करोड़ (1,45,68,89,306) से अधिक हो गया है। यह 1,56,67,018 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। पिछले 24 घंटों में 10,846 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 3,42,95,407 हो गई है। नतीजतन, भारत की वसूली दर 98.20 प्रतिशत है। पिछले 189 दिनों में 50,000 से कम दैनिक नए मामलों सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 33,750 नए मामले सामने आए हैं। भारत में एक्टिव केस 1,45,582 हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.42% हैं।


Assembly Elections Election Commission of India Vaccination up election ECI chief secretaries