कोलकाता में फ्लैट बिक्री में धोखाधड़ी के मामले में TMC सांसद नुसरत जहां से ED ने की पूछताछ, बीजेपी बोली- आरोप सच तो सजा होगी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कोलकाता में फ्लैट बिक्री में धोखाधड़ी के मामले में TMC सांसद नुसरत जहां से ED ने की पूछताछ, बीजेपी बोली- आरोप सच तो सजा होगी

KOLKATA. कोलकाता में टीएसी सांसद और बंगाल की फेमस एक्ट्रेस नुसरत जहां ईडी के सामने पेश हुई। प्रवर्तन निदेशालय ने सीनियर सिटीजन्स से फ्लैट बिक्री में करोड़ों रुपए के फ्रॉड के मामले में नुसरत से पूछताछ की। बीजेपी ने कहा कि अगर आरोप सच हुआ तो TMC सांसद को सजा होगी।

2017 में कंपनी की डायरेक्टर थीं नुसरत

कोलकाता के न्यू टाइन में न्यू रियल स्टेट कंपनी सेवेन सेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने फ्लैट देने के नाम पर 400 लोगों से साढ़े 5-5 लाख रुपए लिए थे। उन लोगों को कोलकाता के न्यू टाउन में फ्लैट देने के नाम पर 400 लोगों से साढ़े 5-5 लाख रुपए लिए थे। लोगों को फ्लैट नहीं मिला और ना ही पैसे वापस मिले। नुसरत 2017 में कंपनी की डायरेक्टर थीं।

बीजेपी बोली- आरोप सच हुआ तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा

इस मामले में बीजेपी का कहना है कि अगर नुसरत के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सच साबित हुए तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। बीजेपी की स्टेट सेक्रेटरी अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि ये मोदी सरकार है। कोई चीफ मिनिस्टर हो या कोई एक्टर-एक्ट्रेस। अगर आपने गलत किया है, पब्लिक को ठगा है, तो आपको छोड़ा नहीं जाएगा। नुसरत जहां को रिटायर्ड लोगों ने फ्लैट के लिए करोड़ों रुपए दे दिए। उनके हाथ में अपने जीवन भर की कमाई रख दी। लेकिन उन्हें ना तो फ्लैट मिला, पैसा भी चला गया।

TMC सांसद नुसरत ने आरोपों को नकारा

वहीं नुसरत जहां ने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से नकार दिया है। नुसरत का दावा है कि उन्होंने मई 2017 में रियल स्टेट कंपनी ले लोन लिया था। उन्होंने ब्याज के साथ वो लोन चुका दिया है। तब से उनका कंपनी से कोई संपर्क नहीं है।

ये खबर भी पढ़िए..

भारत मंडपम से भी बड़ा कन्वेंशन सेंटर, पहला फेज तैयार, पीएम मोदी बर्थडे पर कर सकते हैं लॉन्च

सीएम ममता बनर्जी ने किया नुसरत का समर्थन

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी सांसद नुसरत जहां का समर्थन किया था। तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कहा है कि TMC के नेताओं को निशाना बनाकर परेशान किया जा रहा है।

Nusrat Jahan Nusrat Jahan ED inquiry fraud in flat sale BJP statement नुसरत जहां नुसरत जहां ईडी पूछताछ फ्लैट बिक्री में धोखाधड़ी बीजेपी का बयान