MUMBAI. महादेव बुक ऑनलाइन लॉटरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर पर शिकंजा कस दिया है। ईडी ने रणबीर को समन भेजकर 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए तलब किया है। इस ऑनलाइन बेटिंग एप के कारण बॉलीवुड के 17 एक्टर-एक्ट्रेस ईडी के निशाने पर हैं।
ये कलाकार भी निशाने पर
महादेव बुक ऑनलाइन लॉटरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रणबीर कपूर के अलावा आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेगा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पल्कित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक ईडी के निशाने पर हैं।
इसलिए आए निशाने पर
महादेव गेमिंग बेटिंग दरअसल एक ऑनलाइन सट्टेबाजी का प्लेटफॉर्म है। इस एप के प्रमुख सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में यूएई में हुई थी। शादी में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च का खुलासा हुआ था। इस भव्य शादी का वीडियो भारतीय एजेंसियों को मिल गया है। शादी में प्रस्तुति देने के लिए जितने भी बॉलीवुड सितारे बुलाए गए थे, वे ईडी के निशाने पर हैं।
पिछले दिनों हुई थी छापेमारी
महादेव बुक ऑनलाइन लॉटरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले दिनों पहले ईडी ने मुंबई, भोपाल, कोलकाता के उन हवाला ऑपरेटरों के यहां छापे मारे थे, जिन्होंने इस शादी के लिए रकम मुंबई की इवेंट फर्म को भेजी थी। यहां से सिंगर नेहा कक्कर, सुखविंदर सिंह, अभिनेता भारती सिंह और भाग्यश्री को प्रस्तुति देने के लिए पेमेंट किया गया था।
ये खबर भी पढ़िए..
छत्तीसगढ़ के नेता और अफसर भी शामिल
ईडी ने छानबीन में पाया कि महादेव बुक एप और सट्टेबाजी का ये मामला छत्तीसगढ़ के कुछ नेता, पुलिस अफसर और नेताओं के मित्रों से जुड़ा है। इस सट्टेबाजी ऐप का टर्नओवर करीब 20 हजार करोड़ रुपए बताया जाता है। एप के प्रमुख सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की शादी की इस पार्टी में कई बॉलीवुड सितारों ने प्रस्तुति दी थी।