EPFO की ब्याज दर कम हुई, जमा रकम पर अब 8.5% की जगह 8.1% इंटरेस्ट

author-image
एडिट
New Update
EPFO की ब्याज दर कम हुई, जमा रकम पर अब 8.5% की जगह 8.1% इंटरेस्ट

नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की जमा रकम में मिलने वाले ब्याज में कटौती की गई है। अब PF की जमा रकम पर 8.1% ब्याज मिलेगा। पहले 8.5% इंटरेस्ट मिलता था। यह फैसला ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ट्रस्ट (CBT) की गुवाहाटी में हुई दो दिवसीय बैठक में लिया गया। जाहिर है कि सरकार का ये फैसला देश के लगभग 6 करोड़ वेतनभोगियों को निराश करने वाला है। 



1977 के बाद सबसे कम ब्याज दर: बैठक के शुरू होने से पहले ही यह अंदेशा था कि आर्थिक हालात को देखते हुए CBT मौजूदा वित्त वर्ष में ब्याज दर में कमी या स्थिर रखने का फैसला ले सकता है। ईपीएफओ की ओर से तय यह ब्याज दर 1977 के बाद अब तक का सबसे कम इंटरेस्ट रेट है। 1977 में ये 8.0% थी। मार्च 2020 में ईपीएफओ ​​ने भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को 8.5% कर दिया था। 2018-19 में ये ब्याज दर 8.65% थी।


PF Account ईपीएफओ पीएफ रेट पीएफ खाता ब्याज दर सीबीटी PF Rates कर्मचारी भविष्य निधि Interest rate CBT employees EPFO