JAIPUR. राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत वृद्धि का लाभ मिलेगा। चुनाव आयोग ने इस संबंध में राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया एक पर अपनी पोस्ट के जरिए इसकी सूचना दी है। राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के समान ही वेतन भत्ते दिए जाने की व्यवस्था है। इसी के तहत जब केंद्र में महंगाई भत्ता घोषित होता है तो राजस्थान में भी महंगाई भत्ते की घोषणा की जाती है। केंद्र ने पिछले दिनों अपने कर्मचारियों के लिए चार प्रतिशत महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। राजस्थान में चुनाव के कारण आचार संहिता लागू है। ऐसे में यहां यह फैसला लागू होने को लेकर संशय बना हुआ था, लेकिन राज्य सरकार की ओर से इसका प्रस्ताव बनाकर चुनाव आयोग को भेज दिया गया था। अब चुनाव आयोग ने इसे मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस दिए जाने की फाइल भी चुनाव आयोग के पास भेजी है।
सरकारी कर्मचारियों को दीपावली पर मिलेंगे बोनस
- गहलोत ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि त्योहार पर उपहार !
- यह खुशी की बात है कि राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के हित में सरकार द्वारा भेजे 4% महंगाई भत्ता वृद्धि प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिल गई है।
- अब राजस्थान में महंगाई भत्ता 42% से बढ़कर 46% हो गया है।
- इस कदम से 8 लाख+कर्मचारी व 4 लाख+ पेंशनर लाभान्वित होंगे।
- जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों को बोनस के मामले में भी जल्द ही निर्णय होने की संभावना है।