पनौती वाले बयान को लेकर राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस, 25 नवंबर तक देना पड़ेगा जवाब

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पनौती वाले बयान को लेकर राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस, 25 नवंबर तक देना पड़ेगा जवाब

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती और जेबकतरा बताने वाले बयानों पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। आयोग ने इसे चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में मानते हुए मामले पर 25 नवंबर तक जवाब पेश करने का समय दिया है।

बीजेपी ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत

राहुल गांधी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान वर्ल्ड कप फाइनल के मैच के बाद हुई एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती बताया था। बीजेपी ने इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी।

ये खबर भी पढ़िए..

चीन में मुस्लिमों के चीनीकरण का चल रहा खेल, अब तक 1300 से ज्यादा मस्जिदों पर चला हथौड़ा

राहुल गांधी का जेबकतरा वाला बयान

बाड़मेर के बायतु में एक जनसभा में राहुल गांधी ने कहा था कि जेबकतरे होते हैं, जब 2 जेबकतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं तो सबसे पहले क्या करते हैं। ध्यान हटाने का काम करते हैं। एक आता है आपके सामने और आपसे कोई ना कोई बातचीत करता है। आपका ध्यान इधर-उधर ले जाता है। पीछे से दूसरा आता है। जेब काट लेता है। चला जाता है। मगर जेबकतरा सबसे पहले ध्यान हटाता है। भाइयों और बहनों नरेंद्र मोदी जी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का और अडानी का काम आपकी जेब काटने का है। अगर जेब काटने पर किसी ने आवाज उठाई तो लाठी मारने का काम अमित शाह करते हैं।

Rahul Gandhi राहुल गांधी Rajasthan Assembly elections राजस्थान विधानसभा चुनाव notice to Rahul Gandhi Rahul Gandhi controversial statement राहुल गांधी को नोटिस राहुल गांधी का पनौती वाला बयान