भारत निर्वाचन आयोग की ऑब्जर्वर के साथ बैठक 6 अक्टूबर को दिल्ली में, बिहार के आईएएस अफसर रखेंगे चुनावों पर नजर

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
भारत निर्वाचन आयोग की ऑब्जर्वर के साथ बैठक 6 अक्टूबर को दिल्ली में, बिहार के आईएएस अफसर रखेंगे चुनावों पर नजर

NEW DELHI. भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर 6 अक्टूबर को सुबह 9 बजे दिल्ली में बैठक बुलाई है। यह बैठक कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, संसद मार्ग नई दिल्ली में होगी। इस बैठक के बाद किसी भी दिन पांचों राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है।

इन राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव

  • मध्यप्रदेश
  • छत्तीसगढ़
  • राजस्थान
  • मिजोरम
  • तेलंगाना

बिहार के आईएएस अफसर कराएंगे चुनाव

पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने के लिए ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी बिहार के दर्जनभर से ज्यादा आईएएस अफसरों को दी गई है। चुनाव आयोग की बैठक इन अफसरों के साथी ही होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने इन अधिकारियों से कहा है कि बैठक में उनकी अनुपस्थिति को बेहद गंभीरता से लिया जाएगा।

ये आईएएस बनाए गए हैं ऑब्जर्वर

  • बिहार के गन्ना प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल
  • बिहार मानवाधिकार आयोग के सचिव राजेश कुमार
  • मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल
  • उपभोक्ता संरक्षण निदेशक दीपक आनंद
  • लघु जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव डॉ. आशिमा जैन
  • गाना उद्योग इकायुक्त गिरिवर दयाल सिंह
  • बेतिया डीएम सुरेश चौधरी
  • कला संस्कृति विशेष सचिव सीमा त्रिपाठी
  • आईसीडीएस निदेशक कौशल किशोर
  • पटना नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर
  • मिड डे मील निदेशक मिथिलेश मिश्रा
  • तकनीकी उद्योग निदेशक संजीव कुमार
  • नगर विकास एवं आवास अपर सचिव सुनील कुमार यादव
  • सहयोग समिति निबंधक राजेश मीणा सहित अन्य अफसर आब्जर्वर बनाए गए हैं।

चुनाव आयोग की समीक्षा आखिरी दौर में

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य कमिश्नर राजीव कुमार, कमिश्नर अनूप चंद्र पांडेय व अरूण गोयल और उनकी टीम शुक्रवार को राज्यों के दौरों पर निकली है। शुक्रवार को टीम जयपुर पहुंची। यह टीम राजस्थान में होने वाले चुनावों को लेकर यह समीक्षा करेगी कि 1 अक्टूबर तक क्या तैयारियां की गई हैं। इसी तरह भारत निर्वाचन आयोग की टीम 3 से 5 अक्टूबर तक तेलंगाना का दौरा करेगी। आयोग की टीम 4 सितंबर को ही मध्यप्रदेश का दौरा कर चुनाव की तैयारियों का जायजा ले चुकी है। छत्तीसगढ़ और मिजोरम का दौरा भी आयोग की टीम पहले ही कर चुकी है।

पिछले चुनावों में मप्र में कब लगी थी आचार संहिता

  •  2018 में मप्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव तारीख का ऐलान 6 अक्टूबर को हुआ था।
  •  2013 में चार राज्यों मप्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम के लिए 4 अक्टूबर को चुनाव की तारीख की घोषणा हुई थी। तेलंगाना का चुनाव 2014 के लोकसभा चुनाव के साथ हुआ था।
  • 2008 में चुनाव का ऐलान 14 अक्टूबर और 2003 में 12 अक्टूबर को हुआ था।
भारत निर्वाचन आयोग Assembly elections in 5 states Election Commission of India 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव बिहार के IAS रखेंगे चुनावों पर नजर ऑब्जर्वर के साथ बैठक 6 को दिल्ली में IAS of Bihar will keep an eye on the elections meeting with observers in Delhi on 6th