तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। रिपोर्ट के मुताबिक घटना के वक्त वहां एक शख्स मौजूद था।प्रत्यक्षदर्शी का नाम कृष्णासामी है उसके मुताबिक, उसने एक तेज आवाज सुनी। इसके बाद वह घर से बाहर निकला और देखा कि एक हेलिकॉप्टर एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर टकराते हुए आग का गोला बन गया।
जलते हुए 2-3 लोगों ने लगाई थी छलांग
कृष्णासामी के मुताबिक जब हेलिकॉप्टर पेड़ से टकरा रहा था तब उसमें आग लग चुकी थी। इसी दौरान कृष्णासामी ने 2-3 लोगों को हेलिकॉप्टर से कूदते हुए देखा, सभी के शरीर में आग लगी हुई थी। कृष्णासामी ने अपने साथियों को इकट्ठा किया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जितनी भी लाशें मिली हैं, वह 80 फीसदी तक जल चुकी हैं।
कई दिग्गज नेताओं ने की सलामती की प्रार्थना
हलिकॉप्टर हादसे की खबर के सामने आते ही राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गज नेताओं ने पोस्ट शेयर कर उनके सलामती की प्रार्थना की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा- तमिलनाडु में CDS जनरल बिपिन रावत जी और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ले जा रहे सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली। मैं उनकी सलामती और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube