/sootr/media/post_banners/b28511495e8bd37bdb5d546ca10bec5e632c07695c0563b6ca2caf28a601c1a3.png)
जम्मू एंड कश्मीर. नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने अनुच्छेद 370 (Article 370) की बहाली के लिए बलिदान देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता और नेता को हर गांव और इलाके में लोगों के संपर्क में रहना होगा। जिस तरह 700 किसानों के बलिदान के बाद केंद्र ने कृषि कानूनों (Farm Laws) को निरस्त किया। केंद्र द्वारा हमसे छीने गए अधिकारों को वापस पाने के लिए हमें भी इसी तरह का बलिदान देना पड़ सकता है।
अकेले ही मांगों के लिए आगे बढ़ेंगे- अब्दुल्ला
फारूक ने हजरतबल में अपने पिता शेख अब्दुल्ला की जयंती (5 दिसंबर) पर ये बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में अगर स्थिति को सामान्य करना है तो आर्टिकल-370 को बहाल करना होगा। अगर कांग्रेस ने इस मुद्दे पर साथ नहीं दिया, तो अकेले ही अपनी मांगों के लिए आगे बढ़ेंगे। इससे पहले अब्दुल्ला के नेतृत्व में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसदों ने अनुच्छेद-370 वापस लेने और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देने की मांग के साथ संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube