रोड सेफ्टी पर गडकरी बोले- जवानी में हम भी स्कूटर पर चार लोग घूमते थे, नंबर प्लेट हाथ से छिपा लेते थे; 4 CM की गलतियां बताईं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
रोड सेफ्टी पर गडकरी बोले- जवानी में हम भी स्कूटर पर चार लोग घूमते थे, नंबर प्लेट हाथ से छिपा लेते थे; 4 CM की गलतियां बताईं

NEW DELHI. टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत के बाद रोड सेफ्टी फीचर्स को लेकर कई सवाल खड़े हुए हो रहे हैं। 4 सितंबर को एक सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि वे पीछे की सीट पर बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। इसको लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बयान सामने आया है।



एक मीडिया समूह से बात करते हुए गडकरी ने कहा- भारतीयों को रोड सेफ्टी के मामले में मानसिकता बदलने की जरूरत है। हमें लगता है कि पीछे की सीट पर सीट बेल्ट की जरूरत नहीं है, लेकिन ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है।



मैंने भी नियम तोड़े हैं, चार लोग स्कूटर पर घूमते थे- गडकरी

 

गडकरी ने बताया- जवानी में मैंने भी बहुत नियम तोड़े हैं, लेकिन तब इसका अहसास नहीं था कि यह कितना खतरनाक है। कॉलेज के दिनों में चुनाव के वक्त हम एक स्कूटर पर 4 लोग बैठकर घूमते थे। नंबर प्लेट हाथ से छिपा लेते थे, जिससे चालान ना हो। हमें अपनी मानसिकता को बदलना होगा और नियमों का पालन करना ही होगा। 



केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, मैं कुछ समय पहले चार मुख्यमंत्रियों की कारों में बैठा था। सभी ने फ्रंट सीट पर सीट बेल्ट वाली जगह पर क्लिप लगाई हुई थी, जिससे वॉर्निंग अलार्म ना बजे। मैंने जब यह देखा तो ड्राइवर को डांटा और क्लिप हटवाई। इसके बाद मैंने इस तरह की क्लिप बनाने पर ही रोक लगवा दी।



क्या भारतीयों की जान की कीमत नहीं?



केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा, भारत में कारें बनाने वाली कंपनियां जब विदेशों में एक्सपोर्ट करती हैं तो 6 एयरबैग लगाकर देती हैं, लेकिन भारत में वे 4 एयरबैग लगाकर बेचती हैं। क्या भारत में लोगों की जान की कीमत नहीं है? यह भी कहना गलत होगा कि 6 एयरबैग से कार की कीमत 50 से 60 हजार रुपए ज्यादा हो जाएगी। जब बड़ी मात्रा में उत्पादन होता है तो एक एयरबैग की कीमत 900 रुपए के आसपास होती है। 



अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर खतरा






अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर साइरस मिस्त्री की मौत के बाद गडकरी ने कहा- यह हाईवे बहुत ही खतरनाक है। यहां ट्रैफिक पीसीयू 1.20 लाख है, जिसे कम किया जाना जरूरी है। इसे घटाकर 20 हजार पीसीयू करना है। रोड सेफ्टी की दिशा में बहुत से काम हो रहे हैं। हमें सड़क हादसों को कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा।  


Nitin Gadkari statement on road safety Gadkari said on putting more people on scooter Gadkari said necessary to change the mindset रोड सेफ्टी पर नितिन गडकरी का बयान गाड़ी पर ज्यादा लोग बैठाने पर बोले गडकरी गडकरी बोले- मानसिकता बदलना जरूरी
Advertisment