आस्था का अपमान: करतारपुर साहिब में सिगरेट के रैपर से बनाए दोने में दिया जा रहा प्रसाद

author-image
एडिट
New Update
आस्था का अपमान: करतारपुर साहिब में सिगरेट के रैपर से बनाए दोने में दिया जा रहा प्रसाद

पाकिस्तान में सिखों के गुरुद्वारों में लगातार बेअदबी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। अब गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में एक बार फिर सिख आस्था से बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है। गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में एक बार फिर सिख आस्था से बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है।जिस पत्तल में भी प्रसाद दिया जा रहा है, उस पर एक तरफ गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब और गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब की तस्वीर छपी है।

सिखों की भावनाओं से खेल रहा पाक

मामला सामने आने के बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने  कड़ी आपत्ति जताई है।सिरसा ने कहा कि सिखों को इससे बड़ी पीड़ा हुई कि धार्मिक स्थान पर हमारी आस्था से बड़ा खिलवाड़ हो रहा है। तंबाकू से बनाए दोने-पत्तलों में प्रसाद दिया जाए, इससे बड़ा पाप क्या हो सकता है? सिरसा ने पाक PM इमरान खान को कहा कि पाकिस्तान में सिख कम गिनती में हैं, इसलिए हमारी सुनवाई नहीं की जा रही।

पाकिस्तानी मॉडल के फोटो शूट पर भी हुआ था बवाल

हाल ही में गुरुद्वारे में फोटोशूट को लेकर भी बवाल हुआ था। पाकिस्तान के लाहौर की मॉडल स्वाला लाला गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में फोटो शूट कर विवादों में आ चुकी हैं। उन्होंने सिर तक नहीं ढका था। हालांकि, यह मामला उजागर होने के बाद मॉडल ने माफी मांग ली।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

packets of cigarettes prasad Shri Kartarpur Sahib Gurudwara pakistan