प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर को लेकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान के बिगड़े बोल, बीजेपी ने जताई आपत्ति

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर को लेकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान के बिगड़े बोल, बीजेपी ने जताई आपत्ति

NEW DELHI. चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासत में अपशब्दों का इस्तेमाल बढ़ने लगा है। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के दानिश अली पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद अब हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने नाम लिए बिना पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल की है।

मैंने कुछ गलत नहीं कहा

उदय भान से जब इस तरह की भाषा के इस्तेमाल को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि मैंने क्या गलत कहा, इसमें क्या गाली है? मैंने नाम भी नहीं लिया, जो सच्चाई थी वो मैंने बता दी। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि यह हमारे हरियाणा में आम भाषा है। यदि मैंने कुछ भी गलत कहा होता तो माफी मांगता। मैंने पहले भी कई रैलियों में ऐसी ही बातें कही हैं।

बीजेपी ने किया पलटवार

उदय भान के बयान पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उदय भान के बयान का वीडियो सार्वजनिक होने से सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं और देश की जनता को दुःख हुआ है। रमेश बिधूड़ी के बारे सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब उन्होंने संसद में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने र न सिर्फ खेद जताया बल्कि विपक्ष से माफी भी मांगी। बीजेपी ने उन्हें नोटिस भी जारी किया,लेकिन यह बयान हरियाणा के कांग्रेस अध्यक्ष का बयान है और एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का बयान आधिकारिक होता है।

Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CM Manohar Lal Khattar Haryana Congress President Uday Bhan Uday Bhan's words deteriorated BJP expressed objection सीएम मनोहर लाल खट्टर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान उदयभान के बिगड़े बोल बीजेपी ने जताई आपत्ति