महाराष्ट्र में बारिश: लैंडस्लाइड, बिल्डिंग गिरने से 49 की मौत, चिपलुण में 15 फीट पानी

author-image
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में बारिश: लैंडस्लाइड, बिल्डिंग गिरने से 49 की मौत, चिपलुण में 15 फीट पानी

मुंबई. महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश तबाही लेकर आई है। 23 जुलाई को मुंबई के करीप गोवंडी में एक बिल्डिंग गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। उधर, रायगढ़ के कलई गांव में लैंडस्लाइड की वजह से 36 लोगों की मौत हो गई, 60 से ज्यादा लापता बताए जा रहे हैं। सतारा में लैंडस्लाइड से 8 की जान चली गई।

चिपलुण की हालत खराब

चिपलुण बस स्टैंड में खड़ी बसों की सिर्फ छत दिख रही है। घरों का सामान पानी में तैर रहा है। सड़कों पर खड़ी कारें डूब चुकी हैं। वहीं, इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों में भी 6 हजार से ज्यादा लोग पानी में फंसे हुए हैं। करीब 2 लाख से ज्यादा लोग घरों में फंसे हुए हैं। रत्नागिरी और रायगढ़ में पानी भरने से मुंबई-गोवा हाईवे बंद हो गया। इगतपुरी के कसारा घाट में भारी बारिश से कहीं चट्टानें खिसक गईं तो कहीं रेल की पटरी बह गई। इसके चलते मध्य रेलवे पर टिटवाला से इगतपुरी तक और अंबरनाथ से लोनावाला तक घंटों रेल यातायात बंद रहा। खेड़ और महाड़ में भी स्थिति गंभीर है जहां बचाव कार्य जारी है। खेड़ में जगबुड़ी नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

SDRF के साथ NDRF की 9 टीमें रेस्क्यू में लगीं

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (SDRF) टीम को रेस्क्यू में लगाया है। वहीं NDRF की टीमें भी राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत और बचाव के काम में लगी हुई हैं। 35 अधिकारियों की एक टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। NDRF की 9 टीमों में से मुंबई में 4 और ठाणे व पालघर जिले में एक-एक टीम रेस्क्यू में लगी है। एक टीम चिपलुण में है, टीमों को कोल्हापुर भेजा गया है।

आज भी बारिश, 24 और 25 को MP-छत्तीसगढ़ में समेत कई राज्यों में भारी बारिश

मौसम विभाग ने 24 और 25 जुलाई को जुलाई को गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, तटीय आंध्र प्रधेस, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना तथा तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में कुछेक जगहों पर भारी बरसात की चेतावनी है।

कोंकण रेलवे रूट पर लंबी दूरी की कई ट्रेनें रोकीं

कोंकण रेलवे रूट पर लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रोक दिया गया है। इनमें कइयों को रद्द कर दिया गया है या उनके समय में बदलाव किया गया है। रेल अधिकारियों के अनुसार कोंकण रेलवे मार्ग पर विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों में लगभग 6,000 यात्री फंसे हुए हैं। बारिश की मार से चिपलून से रत्नागिरी जिले के कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। ऐसे में सुरक्षा के कारण इन्हें रोका गया है। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में भारी बारिश के कारण 33 ट्रेनों को डायवर्ट और 51 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। 48 को रद्द किया गया है।

अकोला में 2 हजार घर डूबे

अकोला में महज तीन से चार घंटे हुई बारिश ने जिले के लगभग सभी नदी-नाले उफान पर हैं। करीब 2000 घर डूब गए हैं। अकोला के फुलेश्वर, शास्त्री नगर और नूतन नगर में 4 से 5 फीट तक पानी लोगों के घर में घुस गया है। गनीमत है कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीण इलाकों में किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है।

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भी पानी

महाराष्ट्र की कोरोना के बाद अब मॉनसून ने हालत पतली कर दी है। प्रदेश के कोंकण क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण रत्नागिरी और रायगढ़ जिलों में तबाही मची हुई है। यवतमाल, ठाणे, कोल्हापुर, अकोला, नागपुर, पालघर और मुंबई में भी बारिश से खासा नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान रत्नागिरी जिले में हुआ। यहां नदियों और डैम के ओवरफ्लो होने के कारण चिपलुण शहर पानी में डूब गया है। शहर और गलियों में 15 से 20 फीट तक पानी भर गया। रेलवे ट्रैक से लेकर बस स्टैंड, घरों और सड़कें लबालब हैं। पुणे के पास स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल भीमाशंकर मंदिर में भी पानी भरा है।

MP maharashtra Uttarakhand weather Department The Sootr Karnataka heavy rain Cg RAILWAY waterlogging Konkan