छत्तीसगढ़ में IT रेड: 5 शहरों में पूर्व अफसर और कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में IT रेड: 5 शहरों में पूर्व अफसर और कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई

रायपुर. आयकर विभाग (Incorme tax action in chhattisgarh) की टीम ने 22 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। सैंकड़ों की संख्या में पहुंची IT टीम ने यहां के 5 शहरों में छापेमारी की। ये कार्रवाई रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा में चल रही है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व अफसर, कोयला, ट्रांसपोर्ट और सराफा कारोबारी इस रेड की जद में आए हैं। IT टीम को इनकी ओर से टैक्स चोरी (Tax evasion) की आशंका है।

इन शहरों में कार्रवाई

रायपुर: IT की अलग-अलग टीमों रायपुर पहुंची। टीम ने तड़के सुबह चौबे कॉलोनी में रवि सिंघल के घर पर रेड मारी। रवि सिंघल रायगढ़ की कंपनी स्कॉई अलॉइज के मालिक हैं।

दुर्ग: यहां के पंचशील नगर में भी एक कारोबारी के घर में छापा पड़ा है। इसके अलावा जॉइंट डायरेक्टर रैंक के एक रिटायर्ड अफसर बीएन ठाकुर के यहां भी छापे की खबर है। अभी तक उनका शुरुआती विवरण भी नहीं मिल पाया है।

कोरबा: जिले (Korba it raid) के दो बड़े व्यापारी राजुकमार अग्रवाल (Rajkumar Agrawal) और भगदान दास के यहां IT की टीम ने छापेमारी की। राजकुमार अग्रवाल का घर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निज आवास के सामने ही है। इस छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बिलासपुर: IT की टीम ने जिले में सुमित कोल फ्रीडर्स के ऑफिस में छापेमारी की। ये कंपनी कोयले के व्यापार से जुड़ी हुई है। रेड के दौरान यहां किसी के आने और बाहर जाने पर IT ने रोक लगा दी थी। इसके अलावा रायगढ़ में भी छापेमारी की खबर है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

टैक्स चोरी Tax Evasion TheSootr former officers and businessmen in cg IT Raid Action छत्तीसगढ़ में IT रेड आयकर विभाग का छापा Incorme tax action in chhattisgarh Bhupesh Baghel
Advertisment