नई दिल्ली/भोपाल. देश में सोमवार (3 जनवरी) से 15-18 साल के किशोरों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination
Campaign) शुरू हो गया है। पेरेंट्स अपने बच्चों को लेकर टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं। कोविन पोर्टल (CoWin Portal) के डेटा के मुताबिक, अब तक 7 लाख से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। वहीं, कोरोना संक्रमण में तेजी को देखते हुए युवाओं को इसके खतरे से बचाने के लिए टीकाकरण को लेकर सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की हिदायत दी है, ताकि कोविड वैक्सीन का घालमेल न हो पाए।
स्वास्थ्य मंत्री ने ये निर्देश दिए
इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों, प्रमुख सचिवों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों से बात की। उन्होंने वैक्सीनेशन के दिशा-निर्देशों को पूरी तरह से पालन कराने को कहा है।
यहां करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बच्चों को टीका लगाने के लिए पेरेंट्स CoWIN पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल फोन से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इस एज ग्रुप (Age Group) के लाभार्थी खुद भी ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
ये वैक्सीन लगाई जाएगी
भारत के दवा महानियंत्रक (Drugs Controller General of India, DCGI) ने कुछ शर्तों के साथ 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सिन (Covaxin) के इमरजेंसी इस्तेमाल (Emergency Use) की इजाजत दी है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही साफ कर दिया है कि 15-18 साल के बच्चों को कोवैक्सिन दी जाएगी।