/sootr/media/post_banners/203bf79342b09401686eb65c37a5909007509d5fd161b9719a4dbfa29ac34585.png)
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत बांके बिहारी के दर्शन के लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि, मथुरा पहुंची हैं। कंगना पहली बार मथुरा पहुंचीं इस वजह से उन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दर्शन के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि 2022 के चुनाव में वह राष्ट्रवादियों के लिए प्रचार करेंगी।
राष्ट्रवादियों का चुनाव प्रचार करूंगी
अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वालीं कंगना रणौत से जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह किसी पार्टी की सदस्य नहीं हैं, लेकिन जरूरत पड़ी तो राष्ट्रवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रवादी पार्टी के लिए चुनाव में प्रचार करेंगी।इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके बयान से तकलीफ उन लोगों को ज्यादा होती है, जिनके दिल मे चोर है। जो सच्चे हैं, जो बहादुर हैं, राष्ट्रभक्त हैं उनको मेरी बात सही लगती हैं।
मक्खन का प्रसाद पाकर खुश हुईं
पहली बार धर्म नगरी वृंदावन पहुंचीं कंगना यहां पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगी नजर आईं। चेहरे पर राधा नाम के टीके और मुंह से राधे-राधे बोलती हुई कंगना बांके बिहारी मंदिर पहुंचीं। दर्शन के बाद मंदिर सेवायत ने जब उनको मक्खन मिश्री का प्रसाद दिया तो वह खुश हो गईं। राधे-राधे बोलकर अपनी खुशी जाहिर की
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us