/sootr/media/post_banners/17d978ff1ec325d3de38d5d556b42040712ab5fb63ef713896d634d126e5a12f.jpeg)
MUMBAI. भारत में अफ्रीकी चीते 17 सितंबर को लाए गए थे। ये चीते अफ्रीकी देश नामीबिया से लाए गए थे, लेकिन ये बात महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले को शायद नहीं पता। पटोले ने इन चीतों को नाइजीरिया से लाया हुआ बता दिया। यही नहीं लंपी वायरस को लेकर पर पटोले ने अजीबो-गरीब तर्क दे डाला।
चीते के चित्ते और वायरस के चलते गाय के शरीर पर आई गठानें एक सी- पटोले
महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने 3 अक्टूबर को कहा- अफ्रीका में नाइजीरिया करके देश है, वहीं से (लंपी) भारत आया है। वहां पर लंपी वायरस कई सालों से था। ये चीता भी उधर से लाया गया है। चीते की शरीर पर दिखने वाले चित्ते और लंपी के चलते गायों के शरीर पर दिखने वाली गांठें एकजैसी ही हैं। केंद्र की सरकार ने जानबूझकर किसानों का नुकसान का नुकसान करने के लिए ये व्यवस्था बनाई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पटोले के वीडियो को री-ट्वीट करते हुए कहा कि चीते नाइजीरिया से नहीं, नामीबिया से भारत आए हैं।
Cheetahs were brought to India from Namibia, and not Nigeria @NANA_PATOLE Ji ???? https://t.co/Jvv66s0MBG
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 3, 2022
मध्य प्रदेश के पालपुर कूनो नेशनल पार्क लाए गए हैं चीते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) पर मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित पालपुर कूनो नेशनल पार्क में चीते लाए गए थे। नामीबिया से 8 चीते (5 नर और 3 मादा) लाए गए हैं। मोदी ने खुद लीवर उठाकर चीतों को बाड़े के अंदर किया था।
/sootr/media/post_attachments/0e75ed81ddd795661a080c64b39ba55022a7c28dcb02fe2382aca6ccd34f7c1b.jpg)
खबर अपडेट हो रही है...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us