सीधी. पूर्व सीएम मायावती की पार्टी (Mayabati's Police) अब मध्यप्रदेश में खुद की पुलिस तैनात करेगी। बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इस पुलिस (BSP Police in mp) में शामिल होंगे। इसमें भर्ती होने के लिए किसी योग्यता की जरूरत नहीं है। बस दलितों (Dalits) को बचाने का जज्बा और जोश होना चाहिए। सीधी (Sidhi Bsp police) की सड़कों पर इसके सिपाही भी घूमने लगे हैं, उनके कंधों पर बाकायदा मध्यप्रदेश पुलिस (MP Police) के सिपाहियों की तरह स्टार भी है। कंधे पर 2 स्टार वाले सिपाही थाना प्रभारी स्तर के है। जबकि 3 स्टार लगाने वाले अफसर की कैटगरी के अधिकारी है।
हथियार नहीं डंडे से रक्षा करेंगे
BSP की पुलिस को अभी अनुमति नहीं मिली है। फिर भी इसके सिपाही सड़कों पर उतर गए हैं। सिपाहियों के पास हथियार नहीं होंगे। बहुजन सिपाही अपने साथ डंडा लेकर चलेंगे। BSP जिला अध्यक्ष रामखेलावन रजक का कहना है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने जिले में 16 लोगों की भर्ती का कहा था। सभी की भर्ती हो चुकी है। इसमें 3 टीआई और 4 टू स्टार के सिपाही शामिल हैं।
खुद की पुलिस के लिए मांगी अनुमति
बसपा ने सीधी एसपी पंकज कुमावत को आवेदन देकर अपनी पुलिस मैदान में उतारने की अनुमति मांगी है। इस पूरे मामले को लेकर ASP अंजूलता पटले ने बताया कि अपनी पुलिस बनाने के लिए बसपा ने आवेदन दिया है। सभी की नियुक्ति की मांग की है। उन्होंने तर्क दिया है कि इससे हम अपनी पार्टी की रक्षा करेंगे। वास्तविकता में कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जो कोई भी राष्ट्रीय पार्टी या क्षेत्रीय पार्टी अपने लिए खुद की पुलिस की तैनाती कर दें। हम नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
अत्याचारियों के खिलाफ लड़ेंगे- रजक
BSP के जिला अध्यक्ष रामखेलावन रजक ने बताया है कि हमारे साथ अत्याचार होता है। हम लोगों ने अपने लिए सुरक्षा के इंतजाम खुद किए हैं। अपने राष्ट्रीय नेतृत्व को ध्यान में रखते हुए खुद की पुलिस बनाई है और उनमें थाना प्रभारी से लेकर कॉन्स्टेबल तक हैं। पुलिस ट्रेनिंग के साथ ही अभी मानदेय को लेकर कुछ फिक्स नहीं हुआ है। इन्हें हथियार नहीं दिए जाएंगे।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube