/sootr/media/post_banners/1c1ded1bbd8a6eb9a3bf8a63ed3af0d4caded76999a273889ea5d0b9aecd5d56.jpg)
NEW DELHI. मेरठ में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के एक छात्र के साथ उसके दोस्तों ने बेरहमी से मारपीट कर चेहरे पर पेशाब की। छात्र पर पेशाब पीने का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाया। इसे वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़ित छात्र को ब्लैकमेल करने लगे।
7 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई
पीड़ित छात्र की कुछ दिन पहले उसके दोस्तों से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद दोस्त उसे किडनैप कर जागृति विहार एक्सटेंशन में ले गए। जहां उससे दरिंदगी की गई। घटना की सूचना मिलते ही 19 नवंबर को पीड़ित छात्र के पिता ने मेडिकल थाने में 7 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को लेकर पुलिस पहले तो टालमटोल करती रही, मगर आज यानी रविवार को जैसे ही घटना का वीडियो वायरल हुआ, तो आनन-फानन में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि अन्य छात्रों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पार्टी के दौरान हुआ था झगड़ा
पीड़ित छात्र ने बताया कि सभी शराब के नशे में थे। वे लोग गालियां देते जा रहे थे। मैं उनसे छोड़ने की मिन्नतें करता रहा, मगर वे नहीं माने। उन लोगों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल भी किया। परेशान होकर मैंने घटना के बारे में घरवालों को बताया। पीड़ित छात्र के पिता ने कहा, मैं 16 नवंबर को मेडिकल थाने गया था। मेरा बेटा अभी इंटर पास होकर मेरठ यूनिवर्सिटी में गया है। मेरी तहरीर में खेल किया गया है। कोई धाराएं नहीं लगाई हैं। यही नहीं पुलिस ने किडनैपिंग का चार्ज भी नहीं लगाया।
पहले भी जेल जा चुके हैं आरोपी
पीड़ित के पिता ने कहा, मेरे बेटे के साथ गलत काम करने वाले आरोपी बदमाश किस्म के हैं। ये लोग पहले भी जेल जा चुके हैं। पिता ने बताया कि पुलिस ने जेल चुंगी निवासी अवि शर्मा, अजंता कॉलोनी निवासी आशीष मलिक, सोमदत्त जाग्रति निवासी राजन, सोमदत्त विहार निवासी मोहित ठाकुर को नामजद करते हुए तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस उस समय हरकत में आई, जब घटना को वीडियो वायरल हो गया।
आशीष मलिक को गिरफ्तार कर लिया हैः एसपी
एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी आशीष मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य की तलाश में कई टीमें दबिश दे रही हैं। FIR कॉपी में पुलिस ने IPC की धारा 147, 323, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया है। वीडियो वायरल होने के बाद धारा 294 और 295 ए को भी जोड़ दिया गया है।