हमास के ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई जारी, UN में फलस बोले- जब तक यहां बातें होंगी, तब तक गाजा में 150 लोग गंवा देंगे जान

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
हमास के ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई जारी, UN में फलस बोले- जब तक यहां बातें होंगी, तब तक गाजा में 150 लोग गंवा देंगे जान

INTERNATIONAL DESK. इजरायल हमास युद्ध के शुरू हुए दो हफ्ते से भी अधिक का समय हो चुका है, उत्तरी गाजा पर आईडीएफ की हमास के ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई जारी है। एएनआई के मुताबिक, इजरायल-गाजा संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फलस्तीन के विदेश मंत्री रियाद अल-मलिकी ने कहा कि जब तक प्रतिनिधि आज अपना भाषण देंगे, तब तक 60 बच्चों सहित 150 फलस्तीनी मारे जा चुके होंगे। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह में 5,700 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 2,300 से ज्यादा बच्चे और 1,300 महिलाएं शामिल हैं।

यूएन को किसी भी राष्ट्र के रक्षा के अधिकार को बताना चाहिए

अमेरिकी सचिव एंटनी ब्लिंकन ने संयुक्त राष्ट्र में दो टूक शब्दों में कहा कि यूएन को किसी भी राष्ट्र के अपने रक्षा के अधिकार की पुष्टि करनी चाहिए। शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने ये बात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में खुली बहस के दौरान कहीं। ब्लिंकन ने कहा, इस परिषद का कोई भी सदस्य, इस पूरे निकाय में कोई भी राष्ट्र अपने लोगों की हत्या बर्दाश्त नहीं कर सकता है या बर्दाश्त नहीं करेगा। ब्लिंकन ने कहा, इस परिषद की जिम्मेदारी है कि वह उस हथियार, उस फंड और प्रशिक्षण (हमास) या किसी अन्य आतंकवादी समूह की निंदा करे, जो इस तरह के भयानक कृत्यों को अंजाम देता है।

कोई भी अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून से ऊपर नहीं है

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि गाजा में अंतरराष्ट्रीय कानूनों का साफ तौर पर उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने गाजा में तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि सशस्त्र संघर्ष में कोई भी पक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून से ऊपर नहीं है। गुटेरेस ने गाजा में और ज्यादा मानवीय राहत पहुंचाने की अनुमति देने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि गाजा में हमारी संयुक्त राष्ट्र के केंद्र की ईंधन आपूर्ति कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगी वह एक और आपदा होगी। भीषण पीड़ा को कम करने, सहायता वितरण को आसान और सुरक्षित बनाने और बंधकों की रिहाई को सुविधाजनक बनाने के लिए, मैं तत्काल युद्धविराम के लिए अपनी अपील दोहराता हूं।

 मध्य इजरायल में हमास ने फिर किया रॉकेट हमला

बीबीसी के मुताबिक मध्य इजरायल में मंगलवार, 24 अक्टूबर की शाम अचानक अलर्ट का सायरन बजने लगा। हमास की ओर से किए गए इस रॉकेट हमले में 5 इजरायली नागरिक घायल हो गए हैं। हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में इजरायली सेना की एयर स्ट्राइक में बीते दिन यानी 23 अक्टूबर को 704 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हुई। इस आंकड़े के हिसाब से गाजा में मरने वाले लोगों की संख्या में बड़ा उछाल हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि गाजा में मरने वालों की संख्या 5791 हो गई है, जिनमें 2360 बच्चे शामिल हैं।

फलस बोले- यहां बातें होंगी वहां 150 लोग जान गंवा देंगे Israel-Hamas war हमास पर सैन्य कार्रवाई जारी इजराइल-हमास युद्ध का 18वां दिन इजराइल-हमास जंग 150 people will lose their lives there Falas said - there will be talks here military action continues on Hamas 18th day of Israel-Hamas war