बेटे के सवाल पर भड़के मोदी के मंत्री: टेनी ने पत्रकारों से की बदसलूकी, 'बंद कर बे, $ *%#@*#'

author-image
एडिट
New Update
बेटे के सवाल पर भड़के मोदी के मंत्री: टेनी ने पत्रकारों से की बदसलूकी, 'बंद कर बे, $ *%#@*#'

लखीमपुर. लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) लोकसभा सीट से सांसद और मोदी सरकार में ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के बिगड़े बोल। वह पत्रकारों से गाली-गलौच करते नजर आए। अभी हाल ही में किसानों पर जीप चढ़ाने के मामले में सीजेएम कोर्ट ने SIT की सिफारिशों के बाद उनके बेटे और मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत अन्य प्रमुख आरोपियों पर साजिश के तहत हत्या, हत्या के प्रयास, और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के आधार पर केस को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। मंत्री टेनी 15 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहां पत्रकारों ने कोर्ट के निर्णय पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही, तो वह पत्रकारों पर झपट पड़े। मंत्री ने पत्रकारों से अभद्रता (misbehavior with journalists) की और उन्हें गालियां भी दीं।

पत्रकारों को मारने के लिए दौड़े केंद्रीय मंत्री

इस धटना का वीडियो शोसल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। जिसमें टीवी पत्रकार जब उनके बेटे पर बढ़ाई गई धाराओं को लेकर प्रतिक्रिया मांगी थी। सवाल सुनकर अचानक मंत्री टेनी भडक गए, और गुस्से में पत्रकार का माइक छीन लिया। पत्रकार का गालियां देते हुए फोन बंद करने को कहा। इसके बाद मंत्री की पत्रकारों से तीखी बहस हो गई। कि। पत्रकारों पर आग बबूला हुए मंत्री ने पत्रकारों से कहा- आखिर हमसे क्या जानना चाहते हो? एसआईटी ने धाराएं बढ़ाईं तो उनसे पूछो जाकर.चार्जशीट लग गई क्या? इसके बाद गुस्से तमतमाए मंत्री टेनी एक पत्रकार को मारने के लिए भी दौड़ते हैं।  

मंत्री के बेटे पर बढाई गई धाराए

तिकुनिया कांड मामले की जांच के लिए गठित SIT ने अपनी जांच में इसे  सुनियोजित हत्या का मामला माना है सीजेएम कोर्ट ने  SIT की सिफारिश पर   आरोपियों पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 326, 302, 120बी, 3/25/30 शस्त्र अधिनियम की धाराए बढाने को मंजूरी दे दी है। SIT ने सीजेएम कोर्ट को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि अभी तक करीब 90 गवाहों के बयान लिए जा चुके हैं। बयान और साक्ष्यों के आधार पर यह प्रमाणित हो रहा है कि कई लोगों ने साजिश के तहत यह वारदात की। इस कारण मामले में हत्या, हत्या का प्रयास, सुनियोजित साजिश की धाराएं बढ़ाने की जरूरत है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Ajay Mishra ashish mishra Teni Lakhimpur Khe Tikunnia misbehavior with journalists ऑक्सिजन प्लांट लखीमपुर खीरी ग्रह राज्य मंत्री
Advertisment