भोपाल. आधा जून गर्मी-उमस से परेशान करने वाला मॉनसून अब मध्यप्रदेश पर मेहरबान है। मौसम विभाग ने सतना, गुना, श्योपुर, छतरपुर और टीकमगढ़ में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में यहां 20 सेमी से भी ज्यादा बारिश हो सकती है। रेड अलर्ट के बाद जिले की टीमें सतर्क हो गई हैं। संबंधित जिलों के कलेक्टर्स ने एसडीएम और तहसीलदारों को स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिन इलाकों में बाढ़ आ सकती हैं, उनके आसपास राहत केंद्र की व्यवस्था की जा रही है।
मध्यप्रदेश में यहां ऑरेंज अलर्ट
इधर, मौसम विभाग ने शहडोल संभाग के जिलों समेत रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, सागर, नीमच, मंदसौर, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां 6 से 20 सेमी तक बारिश होने की संभावना है।
पूर्व की तरफ बढ़ रहा मॉनसून
देश के पूर्वी हिस्से में मॉनसून के आगे बढ़ने के साथ पश्चिम बंगाल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे पश्चिम की ओर झारखंड और बिहार की तरफ बढ़ने के आसार हैं। इससे इन राज्यों में वीकेंड में भारी बारिश हो सकती है। स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है और अगले तीन दिनों में यहां भारी बारिश होगी।
कोलकाता समेत बंगाल के कई इलाके डूबे
बीते 24 घंटे में पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में भारी बारिश हुई है, जिससे राज्य के कई प्रमुख हिस्सों में पानी भर गया। भारी बारिश के चलते उत्तरी बंगाल की कलिम्पोंग पहाड़ियों में ममखोला नाले में उफान आ गया। इसमें बहने से दो मजदूरों की मौत हो गई और दो घायल हो गए, जबकि चार लापता हैं।
हिमाचल में पहाड़ धंसने से हाईवे टूटा
हिमाचल प्रदेश में 30 जुलाई को सिरमौर में पांवटा शिलाई मार्ग पर पहाड़ी दरकने से हाईवे का 150 मीटर का हिस्सा टूट गया। गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। जिस वक्त ये हादसा हुआ दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही हो रही थी। इस घटना में करीब 80 लोग बाल-बाल बच गए।