मुंबई: कपल्स सड़क पर किस कर रहे थे, सोसाइटी ने लिखवा दिया- No Kissing Zone

author-image
एडिट
New Update
मुंबई: कपल्स सड़क पर किस कर रहे थे, सोसाइटी ने लिखवा दिया- No Kissing Zone

मुंबई. यहां पर कपल्स की सरेआम किसिंग से लोग परेशान हैं। एक सोसाइटी ने अपनी कॉलोनी के गेट पर 'NO KISSING ZONE' का बोर्ड लगा दिया। यही नहीं, पास की सड़क पर भी 'NO KISSING ZONE' लिख दिया। सोसाइटी ने इसके पीछे खुलेआम होने वाली अश्लीलता को जिम्मेदार बताया है। सोसाइटी के लोगों के मुताबिक, लॉकडाउन से ही कुछ कपल्‍स सोसाइटी के बगल की सड़क पर एक-दूसरे को चूमते थे, जो आपत्तिजनक था।

खुलेआम किसिंग सही नहीं

मामला बोरीवली की सत्‍यम शिवम सुंदरम सोसाइटी का है। यहां के लोगों का कहना है कि खुलेआम किसिंग सही नहीं है। सोसाइटी के लोगों को अक्सर अपनी आंखें बंद कर सोसाइटी में एंट्री करनी पड़ती थी। इससे परेशान होकर सोसाइटी ने गेट के बाहर नो किसिंग जोन लिखना पड़ा। लिखने के बाद से कपल्‍स का आना काफी कम हो गया है।

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, इसलिए उठाना पड़ा कदम

सोसाइटी के एक सदस्य ने सबसे पहले बगल की सड़क पर कपल्‍स को किस करते देखा था। उन्‍होंने इसका वीडियो बनाकर स्‍थानीय कॉरपोरेटर और पुलिस को भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद सोसाइटी के सदस्‍यों ने राय-मशविरा करके खुद ही कुछ करने का फैसला किया। सोसाइटी के चेयरमैन एडवोकेट विनय अनसुरकर का कहना है, ‘हम लोग कपल्‍स के खिलाफ नहीं है, लेकिन हम उनकी हरकतों के खिलाफ हैं। ऐसा हमारे घरों के सामने हो रहा था। सोसाइटी में कई बच्‍चे और बुजुर्ग रहते हैं। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही, जबकि सार्वजनिक जगहों पर अश्लील हरकत करने पर सजा का प्रावधान है।

The Sootr Mumbai Locals Problem kissing write on road no kissing zone