भोपाल. मुनव्वर फारूकी और कुणाल कामरा का कंट्रोवर्सी से पुराना नाता रहा है। फारूकी अपनी कॉमेडी के कारण 35 दिन हिरासत में रह चुके हैं तो दूसरी ओर कामरा को इंडिगो समेत पांच एयरलाइंस ने बैन किया था। दोनों हंसाने से ज्यादा अपनी कंट्रोवर्सी के लिए चर्चा में रहे हैं। हिंदू संगठनों का आरोप रहता है कि ये सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए हमारी संस्कृति का मजाक उड़ाते हैं। वहीं, कॉमेडियन्स तर्क देते दिखाई पढ़ते हैं कि अब ये लोग हमें कॉमेडी सिखाएंगे? पढ़िए जिन टिप्पणियों के कारण दोनों विवादों में रहे।
मां सीता पर मुनव्वर की टिप्पणी
मुनव्वर (Munawar Faruqui Controversial statement) ने राम-सीता पर विवादित कॉमेंडी में बोला था कि माधुरी का वो गाना कैसा है? मेरा पिया घर आया ओ राम जी, राम जी को तुम्हारे पिया से कोई फर्क नहीं पड़ता, राम जी ने कहा कि मैं तो खुद चौदह साल से घर नहीं गया, सीता ने सुन लिया तो शक करेगी, तेरा पिया घर आया तो मेरे पति को क्यों बता रही है? उसको पहले से माधुरी पर शक है। तेरा करूं दिन गिन-गिन के इंतेजार, उसको लगा की वो वनवास के साल गिन रही है।
गोधरा पर टिप्पणी पर विवाद
मुनव्वर ने 2002 गुजरात दगों (Gujrat Riots 2002) पर भी विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि मैं T.V पर देख रहा था द बर्निंग ट्रेन (The Burning Train) डैड आए और उन्होने T.V बंद कर दिया और बोले ये बकवास मत देखा करो ये गोधरा कांड का वीडियो है।
कुणाल vs अर्णब
कुणाल कामरा (Kunal Kamra Statement) सरकार और कुछ मीडिया चैनलों की आलोचना करते रहे हैं। इंडिगो की फ्लाइट के दौरान उन्होंने पत्रकार और रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami and kunal kamra) से पूछा था- 'आप कायर हैं या पत्रकार? दर्शक जानना चाहते हैं कि आज आप कायर हैं या देशभक्त? अर्णब यह देशहित के लिए है। मैं टुकड़े-टुकड़े गैंग का हिस्सा हूं। आप मेरी बातों का खंडन कीजिए। आपको बताना चाहिए कि नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथों में देश सुरक्षित है।
कुणाल ने इस घटना का वीडियो शेयर कर लिखा, 'मैंने यह अपने हीरो रोहित (वेमुला) के लिए किया। इसके बाद कामरा पर इंडिगो समेत 5 एयरलाइंस ने प्रतिबंध लगा दिया था। कुणाल अपने शो शट अप या कुणाल (Shut up ya Kunal) के जरिए हमेशा सरकार और कुछ मीडिया चैनलों पर निशाना साधते रहते हैं।
सुप्रीम कोर्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी
कामरा ने एक फोटो पोस्ट की थी। जिसमें उसने सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) को भगवा रंग में रंग दिया था। इसके बाद वहां तिरंगे की जगह सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी का झंडा लगा दिया था। फोटो को पोस्ट करने के साथ ही कामरा ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ कई विवादास्पद टिप्पणी भी प्रकाशित की। जैसे कामरा ने यह भी टिप्पणी की कि 'देश का सर्वोच्च न्यायालय देश का सर्वोच्च मजाक है।'
नफरत के आगे आर्टिस्ट हार गया- मुनव्वर
कुछ दिनों पहले मुनव्वर ने अपने बैंगलोर शो के कैंसिल होने पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि उनके बीते 2 महीनों में 12 शो रद्द हो चुके हैं। नफरत के आगे एक आर्टिस्ट हार गया। मुनव्वर को कुछ समय पहले हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह 35 दिन तक जेल में रहे थे। उसके बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। इसके बाद देश भर में उनके कई शो रद्द कर दिए गए थे।
दिग्गी का न्योता, BJP की धमकी
अपने कॉमेडी शो पर लगातार हिंदुवादी संगठनों का विरोध झेल रहे मुनव्वर फारूकी और कुणाल कामरा को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने न्योता दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं कुणाल तुम्हारे और मुनव्वर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूं। सारी जिम्मेदारी मेरी होगी। शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh comedy controversy) होगा। आओ डरो मत..। इधर, दिग्गी के बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma on comedian) ने धमकी दी है। शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश तो छोड़ किसी भी स्टेट में तुम्हारा शो नहीं होने दूंगा। देश भक्त उठेंगे, तुम्हारे मुंह पर तमाचा जड़ेंगे। वहीं, कामरा ने दिग्गी का न्योता स्वीकार कर लिया है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube