खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों को जड़ से मिटाने NIA की तैयारी, पंजाब में 1159 ठिकानों पर छापेमारी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों को जड़ से मिटाने NIA की तैयारी, पंजाब में 1159 ठिकानों पर छापेमारी

NEW DELHI. खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों के गठजोड़ के खिलाफ अब निर्णायक कार्रवाई की पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है। केंद्रीय एजेंसियों के साथ-साथ राज्यों के एटीएस और पंजाब पुलिस अलगाववादियों, गैंगस्टरों और आतंकवादियों के खतरनाक गठजोड़ मिटाने की रणनीति बना रही हैं। पंजाब में एक्शन शुरू भी हो चुका है।

निज्जर के घर को भी एनआईए ने जब्त किया

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शनिवार, 23 सितंबर को प्रतिबंधित संगठन 'सिक्ख फॉर जस्टिस' के सरगना गुरपतंवत सिंह पन्नू की चंडीगढ़ और अमृतसर में अचल संपत्तियों को जब्त किया। कनाडा में मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के जालंधर स्थित घर को भी एनआईए ने जब्त कर लिया है। भरसिंहपुरा गांव स्थित उसके घर पर जब्ती का नोटिस चिपकाया जा चुका है।

 625 टीमों ने 1159 ठिकानों पर छापेमारी की

एक दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और अन्य गैंगस्टरों के गैंग पर शिकंजा कसते हुए स्पेशल ऑपरेशन चलाया। 625 टीमों ने एक साथ गैंगस्टरों, उनके करीबियों, रिश्तेदारों के 1159 ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए आतंकियों, गैंगस्टरों के गठजोड़ को जड़ से मिटाने की रणनीति पर काम कर रही है। अगले महीने वह सभी खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों और राज्यों की काउंटर-टेरर स्क्वॉड के साथ दो दिनों की कॉन्फ्रेंस बुलाई है जिसमें बेहतर तालमेल और समन्वय की रणनीति को धार दी जाएगी।

आतंकी सरगना पन्नू की संपत्तियां जब्त

एनआईए ने शनिवार को चंडीगढ़ और अमृतसर में एसएफजे सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू की अचल संपत्तियों को जब्त किया। चंडीगढ़ के सेक्टर 15 सी स्थित मकान नंबर 2033 के बाहर संपत्ति जब्त करने का नोटिस लगा दिया गया है। नोटिस में कहा गया है, 'चंडीगढ़ के सेक्टर 15-सी के मकान नंबर 2033 का एक चौथाई हिस्सा, NIA के मामले में घोषित अपराधी गुरपतवंत सिंह पन्नू के मालिकाना हक वाला है, जिसे मोहाली स्थित एनआईए की विशेष अदालत के आदेशों पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA), 1967 की धारा 33 (5) के तहत जब्त किया जाता है। यह सूचना आम जनता के लिए है।' इसके अलावा अमृतसर में पन्नू की कृषि भूमि को भी जब्त कर वहां नोटिस लगाया गया है।

इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव है

गृह मंत्रालय की तरफ से आतंकी घोषित पन्नू भारत के खिलाफ अक्सर जहर उगलता रहता है। कनाडा के साथ जारी तनाव के बीच उसने वीडियो जारी कर वहां रह रहे हिंदुओं को भारत लौटने की धमकी दी थी। पन्नू अमेरिका में रहता है। कनाडा में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर सबसे पहले पन्नू ने ही भारत सरकार पर आरोप लगाए थे। बाद में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में लगभग उन्हीं आरोपों को दोहराया जिसे खालिस्तानी आतंकी लगाते रहे हैं। ट्रूडो के बयान को भारत 'बेतुका' और 'राजनीति से प्रेरित' बताकर सिरे से खारिज कर चुका है। इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव है।

और कसेगा शिकंजा

इंग्लिश न्यूज वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक एनआईए ने अगले महीने सभी इंटेलिजेंस एजेंसियों के प्रमुखों और राज्यों के काउंटर-टेरर स्क्वॉड की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस बुलाई है। मीटिंग में रिसर्च ऐंड ऐनालिसिस विंग (R&AW) चीफ रवि सिन्हा, आईबी चीफ तपन कुमार डेका और नैशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन अरुण सिन्हा भी शिरकत करेंगे। इससे वाकिफ अधिकारियों के मुताबिक केंद्रीय खुफिया एजेंसियां कॉन्फ्रेंस के दौरान दो मुख्य बातों पर जोर देंगी- खालिस्तानी लिंक वाले अलगाववादियों, आतंकियों की संपत्तियों की जब्ती और राज्य पुलिस के साथ बेहतर तालमेल ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर कार्रवाई की मजबूत पहल की जा सके।

NIA prepared to eliminate Khalistani terrorists and gangsters raids on 1159 locations in Punjab Pannu's immovable property seized खालिस्तानी आतंकी गैंगस्टर को मिटाने NIA की तैयारी पंजाब में 1159 ठिकानों पर छापेमारी पन्नू की अचल संपत्ति की जब्त