सेल्फी पर थरूर ट्रोल: नरोत्तम बोले- टंच माल कहने वाले ब्रांड एंबेसडर, MP मिमी ये बोलीं

author-image
एडिट
New Update
सेल्फी पर थरूर ट्रोल: नरोत्तम बोले- टंच माल कहने वाले ब्रांड एंबेसडर, MP मिमी ये बोलीं

भोपाल. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने 6 महिला सांसदों के साथ सेल्फी (Shashi Tharoor Selfie Controversy) पोस्ट की है। इस सेल्फी पर लगातार बवाल जारी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narrottam mishra) ने तंज कसते हुए कहा कि शशि थरूर और कमलनाथ जी इनकी पार्टी के ब्रांड एंबेसडर है, जो महिलाओं को टंच माल कहते हैं। लड़की हूं लड़ सकती हूं, कहने वाली मैडम प्रियंका वाड्रा को जरा इस बारें में विचार करना चाहिए। इधर, सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) थरूर के बचाव में आ गई है।

थरूर के कैप्शन पर बवाल हुआ

यह तस्वीर संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की है। इस थरूर ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है? आज सुबह मेरे छह साथी सांसदों के साथ' इस तस्वीर में कांग्रेस सांसद परनीत कौर और जोथिमनी, TMC सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती, NCP सांसद सुप्रिया सुले, DMK सांसद थमिज़ाची थंगापांडियन मौजूद हैं। 

ट्रोल होने के बाद थरूर ने माफी मांगते हुए लिखा कि 'सेल्फी (महिला सांसदों की पहल पर ली गई) का मकसद हास्य था और उन्होंने ही मुझे उसी भावना से ट्वीट करने के लिए कहा था, मुझे खेद है कि कुछ लोगों को बुरा लगा, लेकिन मुझे इस सौहार्द पूर्ण माहौल में काम करना पसंद हैं, यही सब है।'

मिमी का करारा जवाब

विधायक राजेश नागर ने थरूर की निंदा की है। विधायक राजेश नागर ने ट्वीट कर कहा कि मिस्टर थरूर, लोकसभा महिलाओं के साथ सेल्फी लेने और उन्हें आकर्षक कहने के लिए नहीं है। ये कानून के लिए है। आप भावी सांसदों के लिए गलत मिसाल कायम कर रहे हैं। विधायक के तंज पर जवाब देते थे हुए मिमी ने कहा कि उन्होंने सेल्फी नहीं ली, ये तो मैंने ली है, सर।'

-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

BJP reaction on shashi tharoor selfie सांसद मिमी शशि थरूर की सेल्फी सेल्फी पर थरूर ट्रोल Mimi Chakraborty Shashi Tharoor Selfie Controversy TheSootr narrottam mishra