नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जोनल चीफ समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को लेकर नवाब मलिक ने मोर्चा खोल दिया है। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने उन पर कई आरोप (Allegation) लगाए है। 26 अक्टूबर को नवाब मालिक ने समीर वानखेड़े पर फिर हमला करते हुए आरोप लगाया कि 7 दिसंबर 2006 की रात 8 बजे समीर दाउद वानखेड़े ने सबाना कुरैशी से अंधेरी के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में निकाह किया था। इसके हिसाब से उनका धर्म मुस्लिम है।
वानखड़े की जाएगी नौकरी- नवाब
नवाब ने वानखड़े पर कई आरोप (allegiation) लगाए है। 26 आरोपियों की चिट्ठी मीडिया (media) के सामने रखते हुए कहा मलिक ने कहा कि उन्होंने गलत ढंग से लोगों को फंसा कर वसूली की है। NCB ने इस चिट्ठी को खारिज कर दी है। उनका कहना है कि किसी अज्ञात (unknown) के कहने पर हम जांच (investigate) नहीं करेंगे। बता दें कि आर्यन ड्रग्स केस (aryan drug case) को खत्म करने के लिए समीर वानखेड़े ने 25 करोड़ की मांग की थी। इन आरोपों की समीर ने साफ तौर पर मना कर दिया था।
मुस्लिम साबित करने की कोशिश
नवाब समीर को मुस्लिम (muslim) साबित करने में जुटे है। उन्होंने सोशल मीडिया (social media) पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें समीर दाऊद वानखेड़े की बड़ी बहन यास्मीन दाऊद वानखेड़े का पति था। अपनी बात की पुष्टि के लिए नवाब मलिक ने एक निकाहनामा और एक तस्वीर शेयर की है। इसमें समीर वानखेड़े और पहली पत्नी (wife) सबाना की है। इससे पहले नवाब मलिक ने एक बर्थ (birth certificate) सर्टिफिकेट शेयर की, इसमें कथित रूप से उनका धर्म मुस्लिम लिखा हुआ है। ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने समीर वानखेड़े को मुस्लिम साबित करने का प्रयास किया।