भारत (India) में ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा बढ़ता जा रहा है. विशेषज्ञों ने फरवरी तक इसकी वजह से कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) की आशंका भी जताई है। केरल में आज 19 नये मामले आये, तो हरियाणा में भी खतरा बढ़ा।
केरल में ओमिक्रॉन का ब्लास्ट
केरल (kerala) में कोरोना वायरस (corona virus) के ओमिक्रॉन वैरिएंट (omicron variant) के 19 और मामले सामने आने के बाद राज्य में इसके मामलों की कुल संख्या बढ़कर 57 हो गयी। 19 मामलों में से 11 एर्नाकुलम में, 6 तिरुवनंतपुरम (thiruvananthapuram) में और एक-एक त्रिशूर और कन्नूर में सामने आये।
हरियाणा में फिर मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट का केस
हरियाणा में रविवार को ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण का एक और मामला सामने आया। इसके साथ ही वायरस के इस वैरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पंचकुला जिले में कालका से 23 वर्षीय एक महिला अमेरिका से लौटी थी। वह ओमिक्रॉन से संक्रमित पायी गयी है। फरीदाबाद, करनाल, पानीपत, गुरुग्राम और यमुनानगर में पहले ही ओमिक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं।
ब्रिटेन से लौटे 4 लोग पश्चिम बंगाल में संक्रमित पाये गये
ब्रिटेन से लौटे चार लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। चारों लोगों को शहर के एक अस्पताल में पृथक-वास में रखा गया है। स्वास्थ विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
देश के 19 राज्यों तक फैला ओमिक्रॉन
देश के 19 राज्यों तक ओमिक्रॉन का संक्रमण पहुंच चुका है। मध्य प्रदेश में 8 और हिमाचल प्रदेश में इसका पहला मामला सामने आया है। वहीं, इससे पहले 17 राज्यों तक संक्रमण पहुंचा था।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube