आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी Open AI के CEO सैम आल्टमैन पर यौन शोषण के आरोप, कंपनी ने हटाया

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी Open AI के CEO सैम आल्टमैन पर यौन शोषण के आरोप, कंपनी ने हटाया

इंटरनेशनल डेस्क. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल चैट जीपीटी निर्माता कंपनी ओपनएआई के को-फाउंडर और सीईओ सैम आल्टमैन को कंपनी ने हटा दिया है। बताया जा रहा है कि उन पर यह कार्रवाई यौन शोषण के आरोपों के चलते हुई है। कंपनी ने बयान जारी किया है कि बोर्ड मेंबर्स को आल्टमैन की योग्यता पर भरोसा नहीं है। इसलिए उन्हें हटाया गया है। वहीं सैम आल्टमैन की बहन एनी ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर लिखा था कि उनके भाइयों सैम आल्टमैन और जैक आल्टमैन ने उनका यौन शोषण किया है। इसलिए चर्चा यह है कि सैम आल्टमैन को कंपनी से हटाने की वजह उन पर लगे यौन शोषण के आरोप हैं।

आल्टमैन की बहन ने लगाए थे ये आरोप

सैम आल्टमैन की बहन एनी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उसके सगे भाइयों सैम आल्टमैन और जैक आल्टमैन ने उनका शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण किया। एनी ने यह भी लिखा था कि भाइयों ने मेरा मौखिक, आर्थिक और तकनीकी शोषण भी किया। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने एनी की बात पर सवाल भी उठाए।

यह भी किया जा रहा दावा

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैम ओपनएआई के फ्यूचर के लिए कोई बड़ा काम करना चाहते थे, लेकिन ओपनएआई बोर्ड मेंबर सैम से सहमत नहीं थे। यही वजह है कि उन्हें पद से हटा दिया गया। इस मामले में सुरक्षा का मामला भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि सैम के सीईओ रहते कंपनी की सुरक्षा और निजता में चूक हुई थी। इसी वजह से माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ समय के लिए चैटजीपीटी का उपयोग रोक दिया था। सैम ने इस मामले को बहुत हलके में लिया था। इस वजह से बोर्ड मेंबर्स नाराज थे। हालांकि कंपनी की ओर से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है।

सैम आल्टमैन ने ये कहा

आल्टमैन ने ट्वीट किया कि मुझे ओपनएआई में अपना समय बहुत पसंद आया। यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और दुनिया के लिए उम्मीद है कि थोड़ा बदलाव वाला रहा। योग्य लोगों के साथ काम करना मुझे सबसे ज़्यादा पसंद आया। मेरे पास बताने के लिए और भी बहुत कुछ है। उसे बाद में बताऊंगा।

Open Artificial Intelligence co-founder and CEO Sam Altman sexual harassment allegations against Sam company removed ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को-फाउंडर और CEO सैम आल्टमैन सैम पर यौन शोषण के आरोप कंपनी ने हटाया