संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दूसरे दिन भी हंगामा जारी है। कांग्रेस व अन्य पार्टियों ने राज्यसभा के सभापति से 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने का अनुरोध किया। लेकिन राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने निलंबन वापस लेने से मना करते हुए कहा कि ये नियमों के मुताबिक हुआ है। इस कारण लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया है। लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
विपक्ष की मीटिंग
संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter session) से 12 सांसदों के निलंबन (12 MP Suspend) के बाद विपक्षी दलों ने आज 10 बजे बैठक बुलाई है। आशंका जताई जा रही है कि विपक्ष (Opposition Meeting) पूरे सेशन से दूरी बना सकता है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इस बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया है। TMC के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन ने बताया कि 12 निलंबित सांसदों में से दो सांसद TMC के भी हैं, इसलिए पार्टी आगे की रणनीति तैयार करेगी।
मॉनसून सत्र की तरह हो सकता है सेशन
संसद में हंगामे के बीच वापस हुए तीनों कृषि कानूनों और 12 सांसदों के निलंबन के बाद संसद पूरी तरह ठप होने के आसार हैं। आशंका जताई जा रही है कि पूरा विपक्षी शीतकालीन सत्र से दूरी बना सकता है, जिससे वर्तमान सेशन का हाल भी बीते मॉनसून सत्र की तरह हो सकता है।
इनको निलंबित किया गया
CPI के इलामारम करीम, कांग्रेस के रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रताप सिंह, फूलों देवी नेताम, छाया वर्मा, TMC की डोला सेन व शांता छेत्री, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी व अनिल देसाई, CPIM के विनय विस्वम। ये सांसद पूरे शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube