अफगानिस्तान को लेकर PM मोदी की बैठक: शाह, डोभाल भी मौजूद, बदलावों पर चर्चा

author-image
एडिट
New Update
अफगानिस्तान को लेकर PM मोदी की बैठक: शाह, डोभाल भी मौजूद, बदलावों पर चर्चा

नई दिल्ली. अफगानिस्तान में बिगड़े हालातों को लेकर दिल्ली में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास पर बड़ी बैठक हुई। कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (Cabinet Committee on Security) की इस अहम बैठक की अगुआई पीएम मोदी (pm modi) ने की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (rajnath), गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं।

बिगड़े हालातों को लेकर चर्चा

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में अफगानिस्तान में चल रहे बदलावों पर बातचीत हुई। साथ ही अफगानिस्तान (afghanistan) में फंसे भारतीयों को लाने और वहां दूतावास ऑपरेट करने पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार भारत की तरफ से फिलहाल अफगानिस्तान में सरकार गठन की प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए खुद पीएम मोदी करीब से अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं।  

स्पेशल नंबर जारी

इस बीच विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को विदेश मंत्रालय की ओर से 24 घंटे चलने वाले विशेष अफगानिस्तान सेल के नंबर भी जारी किए। स्पेशल सेल को अफगानिस्तान से प्रत्यावर्तन और अन्य अनुरोधों के समन्वय के लिए स्थापित किया गया है। 

The Sutra द सूत्र Rajnath Singh The Sootr NSA Ajit Doval TheSootr thesootrnews afgani people अफगानिस्तान संकट pm modi on afganisthan amikt shah meeing ccs meeting तालिबानी राज