PM का देश को संबोधन: 3 जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन, बुजुर्गों-हेल्थवर्कर को Precaution डोज

author-image
एडिट
New Update
PM का देश को संबोधन: 3 जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन, बुजुर्गों-हेल्थवर्कर को Precaution डोज

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra Modi) ने आज देश के नाम संबोधन दिया। इसमें पीएम ने बताया कि 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन (Children Vaccination) शुरू होगा। उन्होंने कहा कि हम सबका अनुभव है कि जो कोरोना वॉरियर्स हैं, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, इस लड़ाई में देश को सुरक्षित रखने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए Precaution की दृष्टि से सरकार ने फैसला लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की Precaution Dose दी जाएगी। इसकी शुरूआत 10 जनवरी से होगी।

पीएम के संबोधन की मुख्य बातें..

— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2021

141 करोड़ वैक्सीन की डोज

पीएम ने कहा कि हमारे देश में जल्द ही नेजल वैक्सीन और दुनिया की पहली DNA वैक्सीन शुरू होगी। आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है। आज भारत की वयस्क जनसंख्या में 61 फीसदी से ज्यादा को दोनों डोज लग चुकी हैं। इसी तरह 90 फीसदी वयस्कों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है।

हमारी स्पिरिट बढ़ी रही

प्रधानमंत्री ने कहा कि सावधान रहें, सतर्क रहें। मास्क का भरपूर प्रयोग करें। हाथों को समय समय पर धोना इस बात भूलना नहीं है। आज जब वायरस म्यूटेट हो रहा है तो हमारा आत्मविश्वास भी मल्टीप्लाई हो रहा है। हमारी इनोवेटिव स्पिरिट भी बढ़ रही है। 

ओमिक्रॉन के खिलाफ तैयारियां

पीएम ने कोरोना के खिलाफ तैयारियों का बताते हुए कहा कि आज देश के पास 18 लाख आइसोलेशन बेड्स हैं। 5 लाख ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स हैं। 1 लाख 40 हजार आईसीयू बेड्स हैं। आईसीयू और नॉन आईसीयू बेड्स को मिला दें तो 90 हजार बेड्स बच्चों के लिए हैं। आज देश में ऑक्सीजन प्लांट्स हैं। 4 लाख से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर देश में दिए गए हैं। राज्यों को पर्याप्त टेस्टिंग किट्स और दवाओं के बफर स्टॉक दिए जा रहे हैं। 

हेल्थवर्कर और बुजुर्गों को Precaution Dose 

प्रधानमंत्री ने बताया कि हेल्थ वर्कर्स समेत सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को 'Precaution Dose' दी जाएगी। 10 जनवरी 2022 से इसकी शुरूआत होगी। 60+ उम्र वाले कॉ-मॉरबिडिटी (गंभीर बीमारी से पीड़ित) वाले लोगों को भी उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की 'Precaution Dose' का विकल्प दिया जाएगा। इसकी भी शुरुआत 10 जनवरी से की जाएगी।

डर से बचने की जरूरत

प्रधानमंत्री ने बताया कि मेरा एक आग्रह है कि डर पैदा करने के जो प्रयास चल रहे हैं, उनसे बचना चाहिए। हमने अब तक दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया है। हम सभी के प्रयास कोरोना के खिलाफ देश को मजबूत करेंगे। 

बच्चों का वैक्सीनेशन

15 से 18 साल के किशोरों के लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा। सोमवार 3 जनवरी 2022 से इसकी शुरुआत होगी। यह फैसला कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को तो मजबूत करेगा ही, स्कूल-कॉलेजों में जा रहे हमारे बच्चों और उनके माता-पिता की चिंता को भी कम करेगा।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

PM Narendra Modi Corona TheSootr precaution dose PM का देश को संबोधन children vaccination बच्चों का वैक्सीनेशन pm narendra modi omicron varriant