CG असेंबली में पेपरलेस कामकाज, सदस्यों ने ऑनलाइन सवाल पूछे, जवाब भी ऑनलाइन

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
CG असेंबली में पेपरलेस कामकाज, सदस्यों ने ऑनलाइन सवाल पूछे, जवाब भी ऑनलाइन

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में नई शुरुआत हो गई है। कामकाज को पेपरलेस करने की कवायद के तहत इस बजट सत्र से प्रश्नों को ऑनलाइन पूछे जाने की व्यवस्था प्रभावी की गई थी। 7 मार्च से बजट सत्र शुरू हो रहा है और कुल 1682 प्रश्न लगाए गए हैं। इनमें से 90% (1499) प्रश्न  ऑनलाइन पूछे गए हैं। ना केवल प्रश्न ऑनलाइन पूछे गए, बल्कि जवाब भी ऑनलाइन मंगाया गया है। इन प्रश्नोत्तर की प्रिंटिंग के लिए भी डिजिटल अभिलेख ही भेजे गए हैं। पेपरलेस कामकाज का ये पैटर्न छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्थाई रूप से प्रभावी है।



विधानसभा अध्यक्ष की पहल: छत्तीसगढ़ असेंबली में इस नई पहल के पीछे स्पीकर डॉ. चरणदास महंत हैं। उन्होंने कहा कि यह एकदम से नहीं किया गया है। IIT खड़गपुर की टीम की स्टडी रिपोर्ट के बाद निर्णय लिया गया। इस ऑनलाइन तरीके से हम हर साल 58 पेड़ों को बचाएंगे। साथ ही 73 घरेलू फ्रिज में जो बिजली खपत होती है, उस बिजली को बचाने में कामयाबी मिलेगी और करीब एक लाख लीटर पानी भी बचेगा। 



भूपेश सरकार का चौथा सत्र: विधानसभा सत्र 7 मार्च से शुरू होगा। 9 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (वित्त मंत्री भी हैं) अपना चौथा बजट पेश करेंगे। इस सत्र में 114 ध्यानाकर्षण, 10 स्थगन, 139 के अंतर्गत 4 विषयों पर चर्चा, 7 अशासकीय संकल्प, 45 याचिकाओं के साथ शून्यकाल की 16 सूचनाएं शामिल हैं।


Speaker assembly पेपरलेस काम विधानसभा Paperless Work चरणदास महंत बजट सत्र छत्तीसगढ़ MLA Charandas Mahant विधायक स्पीकर budget session Chhattisgarh