राजस्थान: मिस्त्री की हत्या मामले सियासत तेज, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने शेयर किया वीडियो

author-image
एडिट
New Update
राजस्थान: मिस्त्री की हत्या मामले सियासत तेज, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने शेयर किया वीडियो

हनुमागढ़. यहां के प्रेमपुरा गांव में एक युवक को बुरी तरह से पीटा गया। हत्यारों ने पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। घटना 7 अक्टूबर की है, हत्या के बाद जगदीश(मृत) का शव उसके घर के सामने फेंक दिया था। पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग की वजह से युवक की हत्या कर दी गई थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान में सियासत तेज हो गई है।

सियासत तेज हो गई

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वीडियो शेयर किया। यह घटना 7 अक्टूबर की है। यहां कुछ युवकों ने जगदीश को लाठियों से बुरी तरह पीटा। उसे जमीन पर पटककर एक ने घुटने से गर्दन दबाई और बाकी पीटते रहे। बीच-बीच में उसे पानी भी पिलाते रहे। इस दौरान 3 युवक इस घटना का वीडियो बना रहे थे। हत्या के बाद वे जगदीश का शव उसके घर के बाहर फेंककर चले गए। हनुमानगढ़ पुलिस के मुताबिक, जगदीश की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है।

दो दिन तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ

घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जगदीश को किस बेरहमी से मारा गया। गुस्साए परिवार ने 2 दिन तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया। उनका आरोप है कि वीडियो में आरोपियों के चेहरे साफ दिख रहे हैं, फिर भी पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की। इसके लिए परिजनों को शनिवार को आंदोलन करना पड़ा। दबाव बढ़ा तब पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

TheSootr Politics intensified in Mistrys murder dont worry about Lakhimpur Jal Shakti Minister